UP बोर्ड आज जारी नहीं करेगा रिजल्ट, फर्जी और अफवाह पर स्टूडेंट्स न दें ध्यान, यहां जानें सही और सटीक जानकारी

UP Board Result 2023: हाई स्कूल और इंटर के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के 58 लाख छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर एक अधिसूचना जारी की है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 5, 2023 3:28 PM
an image

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड के हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के छात्र छात्राएं अपने परिणाम को जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है. पांच अप्रैल को रिजल्ट आएगा, ऐसी फर्जी सूचनाओं पर छात्र-छात्राएं कंफ्यूज नजर आ रहे है. ऐसे छात्र-छात्राओं को बता दें कि आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट नहीं आने वाला है. यह सूचना गलत है. हाई स्कूल और इंटर के लिए यूपी बोर्ड रिजल्ट का इंतजार कर रहे उत्तर प्रदेश के 58 लाख छात्र-छात्राओं के लिए यह बड़ी खबर है. उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट 2023 को लेकर एक अधिसूचना जारी की है. UP बोर्ड के सचिव की ओर से 5 अप्रैल को जारी होने वाले रिजल्ट की विज्ञप्ति फर्जी बताया गया है. उन्होंने कहा है कि अफवाहों पर छात्र छात्राएं ध्यान न दें. यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक तारीख की जानकारी सामने नहीं आयी है.

इस दिन आ रहा रिजल्ट

UPMSP के सचिव दिव्यकान्त शुक्ला ने कहा है कि रिजल्ट को लेकर फर्जी सूचना वायरल हुई है. रिजल्ट जब जारी होगा उसकी जानकारी UPMSP की वेबसाइट पर दी जाएगी. वही उन्होंने कहा है कि फर्जी सूचना जारी करने वाले के खिलाफ कठोर के कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यूपी बोर्ड परीक्षाफल को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक फेक न्यूज को लेकर UPMSP ने नोटिस जारी किया. रिजल्ट की घोषणा से पहले आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा.

Also Read: UP Board Result 2023 Live: यूपी बोर्ड का रिजल्ट कब तक आयेगा, यहां मिलेगी आपको सही जानकारी
आधिकारिक तौर पर तिथि नहीं हुई जारी

UPMSP 10वीं, 12वीं कक्षा के परिणाम 2023 की सटीक परिणाम तिथि आधिकारिक तौर पर नहीं आई है. हालांकि, बोर्ड के अधिकारियों के अनुसार, मूल्यांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और अंकों के सारणीकरण और परिणाम तैयार करने में अभी कुछ समय लग सकता है. यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट कब आ रहा है, अभी आधिकारिक रूप में भले कुछ नहीं कहा जा सकता है. वहीं इस बार 3.19 करोड़ से अधिक कॉपियों की जांच की गई है. मूल्यांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. UP बोर्ड अब रिजल्ट जारी कारने की तैयारी में जुटा हुआ है. माना जा रहा है कि इन रिजल्ट्स को इसी माह में जारी किया जा सकता है.

रिपोर्ट: आयुष तिवारी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version