मुख्य बातें
UP Breaking News Live Updates in Hindi: ज्ञानवापी परिसर में पूजा पाठ पर रोक लगाने सहित दो मामलों की सुनवाई आज होगी. मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता ने जिला अदालत में आवेदन दिया है कि पूजा पाठ के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करेंगे. रिवीजन तैयार करने में समय लगेगा. इसलिए 31 जनवरी के आदेश को 15 दिन के लिए स्थगित किया जाए. इसके अलावा यूपी की राजनीति (Politics News) शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News) और क्राइम (Crime News) से जुड़ी पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए प्रभात खबर (Prabhat Khabar) के साथ. यहां आपको यूपी (UP) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी अपडेट सबसे पहले मिलेगी.
लाइव अपडेट
सीएम योगी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक शुरू हो गयी है. यह बैठक लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर हो रही है. बैठक में वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट प्रस्ताव समेत कई प्रस्तावों को मंज़ूरी मिलेगी.
#WATCH | Lucknow: Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath holds cabinet meeting ahead of budget presentation in the State Assembly today. pic.twitter.com/QYICA1HRkh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 5, 2024
ज्ञानवापी परिसर से जुड़े दो मामलों की सुनवाई आज वाराणसी कोर्ट में होगी
ज्ञानवापी परिसर स्थित व्यास जी के तहखाने में पूजा पाठ पर रोक लगाने सहित दो मामलों की सुनवाई आज होगी. मसाजिद कमेटी की ओर से अधिवक्ता रईस अहमद अंसारी ने जिला जज की अदालत में आवेदन दिया है कि ज्ञानवापी में पूजा पाठ के आदेश के खिलाफ इलाहाबाद हाईकोर्ट में रिवीजन दाखिल करेंगे. रिवीजन तैयार करने में समय लगेगा. इसलिए 31 जनवरी के आदेश का क्रियान्वयन कम से कम 15 दिन के लिए स्थगित किया जाए. इसके अलावा वर्ष 1991 का मूल वाद प्राचीन मूर्ति भगवान विश्वेश्वर मामले में सिविल जज सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक कोर्ट की अदालत में सुनवाई और मृतक वादी हरिहर पांडेय को पत्रावली पर मृत घोषित किया जाना है. जिला जज की अदालत ने शैलेंद्र पाठक व्यास की मांग पर ज्ञानवापी स्थित व्यासजी के तहखाने में पूजापाठ का आदेश दिया है. इसी आदेश के खिलाफ प्रभारी सत्र न्यायाधीश अनिल सिंह की अदालत में अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी की ओर से आवेदन पर वादी पक्ष की आपत्ति पर सोमवार को सुनवाई होगी.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे