अलीगढ़ : बीकानेर में तैनात बीएसएफ के जवान की डेंगू से मौत हो गई. गुरुवार को जवान का शव अलीगढ़ में स्थित टप्पल के बैना में लाया गया. 37 साल के सूरत तालान 2008 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे. पिछले 4 साल से राजस्थान के बीकानेर में तैनात थे. परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिन से डेंगू से पीड़ित थे और सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा था. उन्होंने सही से इलाज नहीं करने का आरोप लगाया है. हालांकि के शव को बैना गांव लाया गया. जहां बीएसएफ के जवान को अंतिम विदाई देने के लिए आसपास इलाके के लोग उमड़ पड़े. अंतिम संस्कार के समय इलाके के विधायक आदि कोई माननीय नहीं पहुंचा था.
संबंधित खबर
और खबरें