UP Election: अपने पुराने साथी पर भड़के ओवैसी और अखिलेश को दी चेतावनी, कहा-मुसलमान दरीं बिछाने के लिए नहीं
UP Assembly Election 2022 : असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जमकर निशाना साधा है.
By Prabhat Khabar News Desk | January 30, 2022 1:17 PM
UP Assembly Election 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के आगाज होने से पहले ही सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. नेताओं का आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) ने और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने जमकर निशाना साधा है. असदुद्दीन ओवैसी ने ओमप्रकाश राजभर पर ट्वीट कर निशाना साधा और साथ ही अखिलेश यादव को चेतावनी भी दे दी है.
1 सपा ने मुसलमानों के 50% टिकट काट दिए।अखिलेश-राजभर को लगा मुसलमान उनका क़ैदी है, आँख बंद करके एक तरफ़ा वोट देगा। इंशा’अल्लाह इस बार भाजपा को हराएँगे और ग़ुरूर में डूबी सपा को भी सबक़ सिखाएँगे। बाक़ी सपा के ‘मुस्लिम चेहरे’ दरी बिछाओ आंदोलन में लगे रहें 👍🏽 pic.twitter.com/cXoLmDjmdX
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्विट कर कहा कि सपा ने मुसलमानों के 50% टिकट काट दिए. अखिलेश-राजभर को लगा मुसलमान उनका क़ैदी है, आँख बंद करके एक तरफ़ा वोट देगा. इस बार भाजपा को हराएँगे और ग़ुरूर में डूबी सपा को भी सबक़ सिखाएँगे. बाक़ी सपा के ‘मुस्लिम चेहरे’ दरी बिछाओ आंदोलन में लगे रहें. ओवैसी ने आगे कहा कि दूसरी ओर सपा जानती है के अति-पिछड़े समाज के भाई ऐसा अपमान नहीं सहेंगे. वैसे कई मुसलमान बिरादरियाँ भी अति-पिछड़ों में गिनी जाती हैं, लेकिन अखिलेश समझ रहे हैं के उन्हें सामाजिक न्याय की ज़रूरत नहीं है. मुशायरों से उनका पेट भर लिया जाएगा.
वहीं अपने एक अन्य इंटरव्यू में ओवैसी ने कहा कि खुद को मोदी से बड़ा हिंदू साबित करने के लिए दोनों एक दूसरे से लड़ रहे हैं. एक कोई एक मंदिर के बारे में बात करता है तो दूसरा किसी दूसरे मंदिर की बात करने लगता है. लेकिन अल्पसंख्यक, पिछड़े वर्ग को कोई बात नहीं कर रहा है. मुजफ्फरनगर में एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. हम लोग लगभग 100 सीटों पर लड़ेंगे. विधानसभा चुनाव में कैंडिडेट के बाद ही चुनाव होता है और हर एक सीट पर कड़ा मुकाबला होता है.