UP Chunav 2022: बीजेपी ने चुनाव में लगाया ‘काशी मॉडल’ का फिल्मी तड़का, जन-जन तक पहुंचने का बनाया ये प्लान

UP Chunav 2022: छह मिनट की इस लघु वीडियो फिल्म में माँ गंगा समेत भगवान शिव की महिमा दर्शाते हुए यहां के संत कवियों के बखान करते हुए पीएम मोदी को एक नायक के तौर पर दिखाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2022 9:32 AM
feature

UP Chunav 2022: बनारस के विकास को बीजेपी ने “काशी मॉडल” लघु फ़िल्म के माध्यम से जन जन तक पहुचाने हेतु इस फिल्म का वर्चुअल लांचिंग भाजपा के जिला कार्यालय रोहनियां सोमवार को किया गया. 6 मिनट की इस लघु फ़िल्म में काशी के विकास कार्यो समेत काशी के सांसद पीएम मोदी द्वारा लांच की गई विभिन्न परियोजनाओं को भी दर्शाया गया है. आचार संहिता के नियमो का पालन करते हुए बीजेपी आईटी सेल ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के तहत लोगो के बीच में रखने का निर्णय लिया है. इस डिजिटल विकास यात्रा में सभी विकास कार्यो की लाइव चर्चा सोशल प्लेटफार्म पर की जाएगी. इसका शुभारंभ काशी के विद्वान आचार्यों द्वारा शंखनाद एवं मंत्रोच्चार के साथ किया गया.

इस लघु फ़िल्म को भाजपा के जिला मीडिया सह प्रभारी अरविंद मिश्र ने तैयार किया है. छह मिनट की इस लघु वीडियो फिल्म में माँ गंगा समेत भगवान शिव की महिमा दर्शाते हुए यहां के संत कवियों के बखान करते हुए पीएम मोदी को एक नायक के तौर पर दिखाया गया है. 21वीं सदी के महानायक के रूप में काशी में बही आधुनिकता की बयार को परम्पराओं की डोर से जोड़ने वाली कड़ी के तौर पर सांसद नरेंद्र मोदी को दर्शाया गया है. “काशी मॉडल” लघु फ़िल्म के वर्चुअल लांचिंग के दौरान बीजेपी के जिलाअध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ,जिले के पदाधिकारियों आईटी सोशल मीडिया टीम के साथ के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता भी वर्चुअल जुडे रहे.

Also Read: वाराणसी: जब बंदूक लेकर थाने पहुंची महिला, पुलिसकर्मी रह गये हैरान, जानें पूरा मामला

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने बताया की काशी के विकास को प्रस्तुत करता यह मॉडल लोगो को यह बतायेगा की कैसे इन 7 सालों में परम्पराओं की उंगली थामे काशी आधुनिकता के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ता गया. कोरोना महामारी को देखते हुए डिजिटल प्लेटफार्म पर ही इस मॉडल के द्वारा श्री काशी विश्वनाथ कारीडोर, रूद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर, मेडिकल हब बनती काशी, टेड फैसिलिटी सेंटर, हाइवे परियोजना, स्वक्ष्छता, गंगाघाट, पेरिसेबल कार्गो, जलपरिवहन परियोजना समेत जितने भी विकास कार्य हुए हैं उन सभी पर डिजिटल विकास यात्रा के जरिए चर्चा की जाएगी. इस डिजिटल यात्रा के शुभारंभ को काशी के ज्योतिषाचार्य एवं प्रकांड विद्वान डॉ अनुपम शुक्ला मुन्ना गुरुजी के साथ 11 आचार्यों ने मंत्रउच्चार एवं शंखनाद के साथ शुभारंभ किया.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version