UP Chunav 2022: बीजेपी के चुनावी अभियान को बूस्ट करेगा काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का लोकार्पण, जानें कैसे

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 का समय दिन ब दिन नजदीक आता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर बीजेपी शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम में जुटी हुई है, जिसके जरिए भाजपा प्रदेशवासियों को एक खास संदेश देने की तैयारी कर चुकी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 13, 2021 12:07 PM
an image

UP Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही महीनों का समय बाकी है. इस बीच पीएम नरेंद्र मोदी आज, 13 दिसंबर को काशी विश्वनाथ धाम का लोकार्पण करने जा रहे हैं. कार्यक्रम को अभूतपूर्व बनाने के लिए बीजेपी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण कार्यक्रम को आम जनता को दिखाने के लिए प्रदेश के हजारों से ज्यादा शिवालयों और प्रमुख मठ, मंदिरों में विशाल स्क्रीन लगाई गई है. भाजपा इस मौके पर प्रदेशवासियों को एक खास संदेश देने की तैयारी कर चुकी है.

साधु-संतो को किया जाएगा सम्मानित

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह के मुताबिक, प्रदेश के सभी गांवों और शहरों के लोगों को इस कार्यक्रम से जोड़ा जा रहा है. कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है, इस कार्यक्रम में ‘दिव्य काशी-भव्य काशी’, पर साहित्य भी दिया जाएगा. इन सभी कार्यक्रमों में धर्माचार्यों और साधु-संतो को पार्टी द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा.

बीजेपी अध्यक्ष ने की खास प्लानिंग

काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के लोकार्पण कार्यक्रम को ऐतिहासिक और अभूतपूर्व बनाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी स्तर पर कई कार्यक्रमों की तैयारी की है. ये कार्यक्रम 13 दिसंबर यानी आज से शुरू होकर मकर संक्रांति यानी 14 जनवरी तक आयोजित किए जाएंगे. पार्टी के सभी जनप्रतिनिधि इन कार्यक्रमों में भाग लेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के मुताबिक, काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के अवसर पर 12,13 और 14 दिसंबर को प्रदेश के लोग दीपक जलाकर अपने घरों में भगवान शिव का आह्वान करेंगे.

14 दिसंबर को बीजेपी के सीएम और डिप्टी सीएम का सम्मेलन

भाजपा ने प्रत्येक गांव और शहरों में दीपोत्सव अभियान को सफल बनाने के लिए दीप व्यवस्था कार्यक्रम तैयार किया गया है. इसके लिए एक कमेटी का गठन किया गया है, जो बूथ स्तरीय सम्पर्क करेगी और दीप वितरण की व्यवस्था देखेगी. उन्होंने बताया कि 14 दिसंबर को काशी में ही बीजेपी शासित राज्यों के सीएम और डिप्टी सीएम का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा और पार्टी के अन्य मंत्री मौजूद रहेंगे.

किस उपलब्धि पर वोट मांगेगी बीजेपी

योगी सरकार का प्रदेश के विकास को रफ्तार देने के लिए लगातार उद्धाघटन और लोकार्पण का कार्य जारी है, फिर चाहें काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण की बात हो, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के उद्धघाटन की बात हो या फिर, सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना का लोकर्पण, गोरखपुर एम्स, खाद कारखाना, नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का शिलान्‍यास, बीजेपी इन विकास योजनाओं के सहारे प्रदेश की जनता को साफ संदेश देने की कोशिश कर रही है, कि प्रदेश में विकास की रफ्तार इसी तरह जारी रहेगी, और इन्हीं के नाम पर बीजेपी जनता के बीच जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version