जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी के जिला अध्यक्ष यमराज सिंह ने बताया कि, जनसत्ता दल लोकतांत्रिक पार्टी विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया जी ने सर्वे कराया है. सर्वे में 100 सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता सम्मेलन मंगलवार को सूरसदन में हो रहा है, जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे. कार्यकर्ता सम्मेलन की पूरी तैयारियां कर ली गई हैं. कार्यकर्ता सम्मेलन को लेकर के पार्टी के पदाधिकारी जोश में हैं. गांव-गांव जाकर जनसंपर्क किया गया है.
Also Read: UP Chunav 2022 : कांग्रेस के इस बड़े नेता का दावा, प्रियंका गांधी की लोकप्रियता से घबरा गई है बीजेपी
जिला अध्यक्ष यमराज सिंह ने बताया कि, आगरा की 4 विधानसभा सीटों पर पार्टी की स्थिति बेहद मजबूत है. जिसमें फतेहाबाद, खेरागढ़, बाह और एत्मादपुर विधानसभा सीट हैं. हम एत्मादपुर और खेरागढ़ विधानसभा सीट पर बेहद मजबूत है. विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी सम्मेलन भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी काम कर रहे हैं ।
Also Read: UP Chunav 2022: प्रियंका गांधी लड़ेंगी यूपी में विधानसभा का चुनाव? जानिए क्या दिया जवाब
रिपोर्ट- मनीष गुप्ता, आगरा