UP Chunav 2022: RLD चीफ जयंत चौधरी नहीं करेंगे मतदान, अखिलेश यादव के साथ रैली बनी बड़ी वजह
UP Chunav 2022: राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आज वोट नहीं डालेंगे. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ रैली के लिए बिजनौर (Bijnor) में हैं, जिसके कारण वोट नहीं डाल पाएंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2022 1:24 PM
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानभा चुनाव 2022 में आज पहले चरण का मतदान जारी है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश के 11 जिलों के 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. पहले चरण के मतदान में लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकल कर वोट कर रहे हैं. वहीं राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी (Jayant chaudhary)आज वोट नहीं डालेंगे. वहीं अब आरएलडी (RLD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष के वोट ना डालने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh yadav) के साथ रैली के लिए बिजनौर (Bijnor) में हैं, जिसके कारण वोट नहीं डाल पाएंगे.
RLD chief Jayant Chaudhary will not go to cast his vote today because of his election rally. He is a voter of Mathura region: Jayant Chaudhary’s office to ANI#UttarPradeshElections2022pic.twitter.com/WVKVhg4GY7
बता दें कि राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने न्यूज एंजेन्सी ANI से बात करते हुए कहा कि पहले और दूसरे चरण के चुनाव में समय काफी कम है. जयंत ने कहा कि वह बिजनौर में हैं और उनका मतदान केंद्र मथुरा में है. इसलिए वह वोट नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी वोट जरूर करेंगी. उम्मीद है कि मथुरा में गठबंधन को एक वोट से कहीं ज्यादा अंतर से जीत मिलेगी. कहा कि मुझे खुद भी बुरा लग रहा है, वोट न डालने के कारण.
वहीं जयंत चौधरी के मतदान ना करने कई नेताओं ने उनपर तंज कसा. मामले को तूल पकड़ता देख रालोद नेता ने कहा कि मैं मथुरा का मतदाता हूं. अभी, हम बिजनौर में हैं क्योंकि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर के प्रचार के लिए सिर्फ 2 दिन का समय है. मेरी पत्नी ने सुबह ही मतदान किया. चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद शाम छह बजे तक खुले बूथों पर मतदान करने की कोशिश करूंगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडी और अखिलेश यादव की पार्टी समाजवादी पार्टी एक साथ मिलकर मैदान में उतरे हैं. वहीं उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग 58 सीटों पर शुरू हो चुकी है. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक वोटिंग हो रही है. पहले चरण में 2.28 करोड़ मतदाता 623 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला करेंगे.