UP Chunav 2022: बीजेपी सरकार ने किसानों और नौजवानों को धोखा दिया है, प्रयागराज में बोले नरेश उत्तम पटेल
Prayagraj News: सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि बीजेपी सिर्फ सत्ता पर काबिज रहना जानती है. उसका ध्यान, महंगाई, किसान नौजवान की ओर बिलकुल नहीं है. आज पेट्रोल-डीजल और घरेलू ईंधन के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे है. सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल हो गई है.
By Prabhat Khabar News Desk | October 31, 2021 10:35 PM
Prayagraj News: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने किसानों और नौजवानों को सिर्फ धोखा दिया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ सत्ता पर काबिज रहना जानती है. उसका ध्यान, महंगाई, किसान नौजवान की ओर बिलकुल नहीं है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज पेट्रोल-डीजल और घरेलू ईंधन के दाम आसमान की ऊंचाइयों को छू रहे हैं. सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह से फेल हो गई है.
सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने और नौजवानों को रोजगार देने के वादे को भी पूरा नहीं किया. आगामी विधानसभा चुनाव में जनता इसका करारा जवाब देगी.
नरेश उत्तम पटेल ने यह बातें के पी कॉलेज ग्राउंड पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर समाजवादी पार्टी की किसान नौजवान यात्रा के समापन के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही.