यूपी निकाय चुनाव: बरेली में 1195 पोलिंग पार्टियां कराएंगी चुनाव, 11 मई को होगा मतदान, जानें सियासी समीकरण
यूपी निकाय चुनाव: बरेली में निकाय चुनाव दूसरे चरण में संपन्न होगा. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. सभी दल सियासी समीकरण साधने में लगे हुए हैं. जनपद में 13 लाख से अधिक मतदाता मेयर, चेयरमैन और पार्षद चुनेंगे.
By Prabhat Khabar News Desk | May 8, 2023 7:30 AM
Bareilly: उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव 2023 का मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने की कवायद शुरू हो गई है. बरेली में 1195 पोलिंग पार्टियां बनाई गई हैं. इसमें नगर निगम में 650, नगर पालिका और नगर पंचायतों में 545 पोलिंग पार्टियां चुनाव कराएंगी. बरेली में 11 मई को मतदान होगा, जिसके चलते पोलिंग पार्टियों को 10 मई की दोपहर से ही पोलिंग के लिए रवाना किया जाएगा. नगर निगम की एक पोलिंग पार्टी में 5 कर्मचारी होंगे, वहीं नगर पालिका और नगर पंचायत की पोलिंग पार्टी में 4 कर्मचारियों को रखा गया है. इनको निष्पक्ष चुनाव कराने की जिम्मेदारी दी गई है.
बरेली के मतदान केंद्रों की फाइनल सूची
नगर निकाय चुनाव को लेकर बरेली के मतदान केंद्रों की अंतिम सूची जारी कर दी गई है. रिपोर्ट के मुताबिक नगर निगम में 650, ठिरिया निजावत खां में 27, रिठौरा में 15, धौराटांडा में 21, नगर पालिका फरीदपुर में 72, फतेहगंज पूर्वी में 13, नगर पालिका बहेड़ी में 62, देवरनिया में 24, शेरगढ़ में 16, नगर पंचायत फरीदपुर में 10, रिछा में 18, मीरगंज में 24, शाही में 14, फतेहगंज पश्चिमी में 28, शीशगढ़ में 24, नगर पालिका नवाबगंज में 52, सेंथल में 15, नगर पालिका आंवला में 68, सिरौली में 27, विशारतगंज में 15 मतदान स्थल बनाए गए हैं.
यह है बरेली निगम का सियासी गणित
बरेली नगर निगम में 847763 मतदाता हैं.इसमें करीब 3.75 लाख मुस्लिम, 95 हजार एससी, 70 हजार वैश्य, 52 हजार कायस्थ, 28 हजार कुर्मी, 42 हजार मौर्य, 37 हजार ब्राह्मण, 35 हजार किसान लोध, 19 हजार यादव, और 18 हजार हजार आदि प्रमुख वोट हैं.