UP Municipal Election : फिरोजाबाद नगर निगम के मेयर सहित तीन नगर पालिका परिषद,चार नगर पंचायत में छिटपुट घटनाओं के साथ मतदान संपन्न हो गया. फिरोजाबाद में शाम पांच बजे तक 50.06 प्रतिशत वोटर मतदान कर चुके थे. शाम छह बजते ही 1104 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम (EVM) एवं बैलेटबॉक्स में बंद कर दिया गया. आखिरी वोट पड़ते ही जिला में वोटर और उम्मीदवार हार जीत के गणित लगाने में जुट गए. फिरोजाबाद के आठ नगर निकायों में सुबह सात बजे पुलिस प्रशासन की चाक चौबंद व्यवस्थाओं के साथ मतदान प्रारंभ हुआ था. पहले घंटे में ही कई बूथों पर ईवीएम के खराब होने की शिकायतें आनी शुरू हुईं. जिला प्रशासन के इन बूथों पर मशीन सुधारने को टीम भेजनी पड़ी.प्रशासन ने हेम कान्वेंट स्कूल में 9 फर्जी मतदाताओं को पकड़ा. वहीं शहर के रसूलपुर क्षेत्र के शिव आदर्श स्कूल में भाजपा के मेयर पद के एजेंट एवं कांग्रेस पार्षद पद के प्रत्याशी के बीच हॉट-टॉक हो गई. वार्ड 19 में आप प्रत्याशी ने मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर धरना दिया.
संबंधित खबर
और खबरें