बरेली. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर डॉ उमेश गौतम अपनी सीट बचाने में सफल ही नहीं हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर उर्फ आईएस तोमर को भारी अंतरों से हराकर साबित कर दिया कि जनता उनके साथ है. मेयर की मतगणना का 28 वा राउंड यानी अंतिम राउंड पूरा होते ही भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम की 56328 वोटों से जीत की घोषणा कर दी गयी. भाजपा प्रत्याशी को 167271 वोट मिले. सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी एवं दो बार के मेयर डाक्टर आईएस तोमर को 110943 वोट मिले.
संबंधित खबर
और खबरें