यूपी मेयर चुनाव रिजल्ट 2023 : बरेली में फिर बजा भाजपा का बिगुल, डॉ उमेश गौतम ने 56782 वोटों से खिलाया ‘कमल ‘

बरेली में भारतीय जनता पार्टी के डॉ उमेश गौतम ने निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. आइएस तोमर को भारी अंतर से हरा दिया है. भाजपा को छोड़कर सभी दलों की जमानत जब्त हो गयी है.

By अनुज शर्मा | May 13, 2023 3:35 PM
an image

बरेली. बरेली नगर निगम की मेयर सीट पर भाजपा प्रत्याशी एवं निवर्तमान मेयर डॉ उमेश गौतम अपनी सीट बचाने में सफल ही नहीं हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर इकबाल सिंह तोमर उर्फ आईएस तोमर को भारी अंतरों से हराकर साबित कर दिया कि जनता उनके साथ है. मेयर की मतगणना का 28 वा राउंड यानी अंतिम राउंड पूरा होते ही भाजपा प्रत्याशी निवर्तमान मेयर उमेश गौतम की 56328 वोटों से जीत की घोषणा कर दी गयी. भाजपा प्रत्याशी को 167271 वोट मिले. सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी एवं दो बार के मेयर डाक्टर आईएस तोमर को 110943 वोट मिले.

कांग्रेस ने पिछली बार से अधिक वोट लिए. कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर केबी त्रिपाठी को 26975, बसपा के यूसुफ खां को 16862, एआईएमआईएम मुहम्मद सरताज को 10355, आप के भूपेंद्र कुमार मौर्य को 3752, निर्दलीय इरशाद अली को 1008, निर्दलीय नरेश कुमार 675, निर्दलीय बनवारी लाल को 896, निर्दलीय रईस मियां 1432, निर्दलीय राकेश बाबू कश्यप 7791,निर्दलीय शाकिर अली अल्वी 668, निर्दलीय संजय 1113, और नोटा को 2113 वोट पड़े. सभी की जमानत जब्त हो गयी है. डाॅ उमेश गौतम ने यह मिथक भी तोड़ दिया कि कम मतदान भाजपा के लिए खतरे की घंटी होती है . उत्तर प्रदेश के बरेली में नगर निकाय चुनाव के इतिहास में गुरुवार को सबसे कम मतदान हुआ था.

निकटतम प्रतिद्वंदी (13.13%)

अन्य सभी उम्मीदवार (8.46%)

विजेता (19.74%)

अनुपस्थित मतदाता (58.47%)

नोटा (0.6%)

विजेता (47.54%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (31.54% )

जमानत जब्त (20.32%)

नोटा (0.6%)

विजेता (40.73%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (36.99%)

जमानत जब्त (21.8%)

नोटा (0.48%)

विजेता (18.26%)

निकटतम प्रतिद्वंदी (16.62%)

अन्य सभी उम्मीदवार (9.79%)

अनुपस्थित मतदाता (55.17%)

नोटा (0.48%)

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version