पोखर के ओवरफ्लो होते ही सारी गंदगी गलियों में आ जा रही
आगरा नगर निगम के वार्ड 32 पूरा गोवर्धन की एक गली में प्रभात खबर की टीम पहुंची तो वहां निकलने के लिए जगह भी नहीं दिखी. मोहल्ले में रहने वाले बुजुर्ग और बच्चे -महिलाएं सभी इस गंदगी में से निकल रहे थे. लोगों का कहना था कि सालों से गांव में एक पोखर मौजूद है. जब भी यह पोखर ओवरफ्लो हो जाती है तो इसकी सारी गंदगी गलियों में आ जाती है. यह गली पूरी तरह से चौक हो जाती है. सीवर उफान मारने लगते हैं. घरों में गंदा पानी घुसने लगता है. कई बार इसके लिए सांसद, विधायक और पार्षद से शिकायत की गई लेकिन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ.
वोट मांगने आएंगे तो यहां उनका विरोध होगा : कमलेश
पूरा गोवर्धन की रहने वाली कमलेश ने बताया कि गली में गंदगी भरी हुई है. यह गंदगी हमारे घरों में पहुंच जाती है. किसी भी पार्षद और नेता ने हमारी सुनवाई नहीं की. इस कारण वह लोग यहां पर वोट मांगने नहीं आ रहे. अगर वह वोट मांगने आएंगे तो उनका विरोध होगा. हम वोट नहीं देंगे. जब तक हमारी गली की समस्या समाप्त नहीं होगी. हम नगर निकाय चुनाव में वोट नहीं करेंगे.
गंदगी से मच्छर पनप रहे, बीमारियों का खतरा
अधिकतर लोगों ने यही जानकारी दी. उन लोगों का कहना था कि जब बरसात का समय होता है तो यहां और ज्यादा बुरी स्थिति हो जाती है. पुरा पोखर बुरी तरह से भर जाता है और आसपास की सभी गलियों में करीब डेढ़ फीट तक गंदा पानी जमा हो जाता है. जिसकी वजह से रोजाना बच्चे, बड़े बूढ़े और महिलाएं यहां गिरकर चोटिल भी होते हैं. गंदगी की वजह से यहां मच्छर पनप रहे हैं जिससे बीमारियों का खतरा भी लगा रहता है.