यूपी निकाय चुनाव: AIMIM के महासचिव ने दिन में सपा प्रत्याशी का किया समर्थन, शाम को पार्टी ने उन्हें बाहर किया

अलीगढ़ में AIMIM के प्रदेश महासचिव फरहान जुबेरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी का समर्थन किया था.

By अनुज शर्मा | April 27, 2023 2:33 AM
an image

अलीगढ़ : अलीगढ़ में AIMIM के प्रदेश महासचिव फरहान जुबेरी को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी का समर्थन किया था. इस मामले में AIMIM के स्टेट प्रेसिडेंट शौकत अली की तरफ से सफाई दी गई की नगरीय निकाय चुनाव में AIMIM ने अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के किसी भी प्रत्याशी को समर्थन नहीं किया है. प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली की तरफ से पत्र जारी कर कहा गया कि सोशल मीडिया पर अफवाह और भ्रामक स्थिति पैदा करने वाले फरहान जुबैरी पूर्व महासचिव का कृत्य घोर अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है.इसलिए फरहान जुबैरी को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया जाता है. बुधवार को सपा प्रत्याशी जमीर उल्लाह खान के सिविल लाइन स्थित आवास पर फरहान जुबैरी पहुंचे और उन्हें समर्थन देने का फैसला लिया. फरहान जुबेरी AIMIM के प्रदेश महासचिव हैं और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र नेता भी है. समर्थन देते हुए फरहान जुबैरी ने कहा कि हमारा मकसद बीजेपी प्रत्याशी को मेयर पद जीतने से रोकना है. इसलिए सपा प्रत्याशी हाजी जमीरउल्ला को समर्थन कर रहे हैं.

सपा प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह ने बताया कि फरहान जुबैरी एएमयू छात्र संघ के लीडर हैं और AIMIM के प्रदेश महासचिव भी हैं. मेयर प्रत्याशी की हैसियत हाजी जमीर उल्लाह ने फरहान जुबैरी का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा कि जो वोट बिखर रहा है वह बिखरेगा नहीं.सपा के महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी ने कहा कि एआईएमआईएम के नेता फरहान जुबैरी ने सपा के महापौर पद के प्रत्याशी का समर्थन किया है. पार्टी के नेता ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह का समर्थन किया है यह जानकारी शाम को जब एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष लगी तो उन्होंने फरहान जुबैरी को पार्टी से निष्कासित करने का लेटर जारी कर दिया. AIMIM ने मेयर पद के लिए गुफरान नूर को खड़ा किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version