आगरा. कमला नगर क्षेत्र के वार्ड 94 से तीन बार से पार्षद का चुनाव बड़े अंतर से जीतते आ रहे बीजेपी के प्रदीप अग्रवाल का चौथी बार निर्विरोध पार्षद बनना लगभग तय है. 46 वर्षीय प्रदीप अग्रवाल से मुकाबले के लिए एक भी उम्मीदवार सामने नहीं आया है. वार्ड 94 के लिए एकमात्र नामांकन प्रदीप अग्रवाल का है. कोई मुकाबला नहीं होने के कारण 20 अप्रैल को उनकी जीत की आधिकारिक घोषणा हो जायेगी. प्रदीप ने 2006 में 800 वोट से चुनाव जीता था. 2012 में 1600 तथा 2017 में 3400 वोट से जीतकर वह पार्षद बने. तीनों ही बार वह भाजपा के उम्मीदवार बनकर चुनाव मैदान में उतरे.
संबंधित खबर
और खबरें