Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में पिछले 12 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. यहां बिजली कटौती की समस्या आम हो चुकी है, जिसके चलते उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं. बिजली उपभोक्ताओं का कहना है कि एक महीने से बिजली आपूर्ति का यही हाल है. हर दिन घंटों की कटौती होती है. स्थानीय विद्युत उपकेंद्र, और बिजली अफसरों को फोन मिलाकर शिकायत करना चाहते हैं. मगर, कोई फोन तक नहीं उठाता. बुधवार रात से कई इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप है. इसके साथ ही कई मुहल्लों में सुबह से कटौती चल रही है. इस कारण पेयजल आपूर्ति भी नहीं हुई. लोगों को बिना नहाए ऑफिस जाना पड़ा है. हालांकि, बरेली में मौसम के बदलाव के चलते गर्मी से राहत मिलने लगी है. `इससे बिजली की मांग घटी है. मगर, इसके बाद भी यूपी के बरेली में बिजली कटौती ने उपभोक्ताओं का सुकून छीन लिया है. बरेली के शहरी क्षेत्र में हर दिन 12 से 14 घंटे की बिजली कटौती है. इससे उपभोक्ता काफी परेशान हैं. बिजली कटौती के कारण उपभोक्ताओं के मोबाइल चार्ज नहीं हो पाते. सुबह को पेयजल आपूर्ति न होने से लोगों को हैंडपंप से पानी भरकर लाना पड़ता है. बिजली कटौती को लेकर स्थानीय लाइन मैन, जेई, एसडीओ से लेकर अफसरों के सीयूजी फोन मिलाते हैं. मगर, उनके फोन ही नहीं उठते. इससे खफा उपभोक्ता आंदोलन की रणनीति बनाने लगे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें