बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की देहात कोतवाली थाना क्षेत्र नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव निवासी करीब 30 शिव भक्त (कांवड़िए) मिनी ट्रक (आयशर) से उत्तराखंड के हरिद्वार गंगा नदी के घाट (हर की पैड़ी) से गुरुवार शाम जल लेने गए थे.मगर, शुक्रवार को बिजनौर की कोतवाली देहात क्षेत्र में ट्रक अनियंत्रित होकर रोड के नीचे (खंती) में पलट (गिर) गया. इसमें कांवड़िए महेश पाल (40 वर्ष) की मौत हो गई. 14 कांवड़िए घायल हो गए हैं.उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है. यह खबर नवाबगंज के कुंडरा कोठी गांव में पहुंचने के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया. मृतक कांवड़िए के परिजनों के साथ ही गांव से बड़ी संख्या में लोग शुक्रवार को बिजनौर के रवाना हो गए हैं.हादसे के बाद बिजनौर की देहात कोतवाली पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है.इसके साथ ही पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
संबंधित खबर
और खबरें