कानपुर: छत्रपति शाहू जी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अटल बिहारी वाजपेयी स्कूल आफ लीगल स्टडीज को बार कांउसिल आफ इण्डिया नई दिल्ली के द्वारा एलएलबी(आनर्स) त्रिवर्षीय पाठ्यक्रम के लिए अनुमोदन प्रदान किया गया है. कानपुर नगर एवं विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित एलएलबी पाठ्यक्रम से भिन्न यह आनर्स पाठ्यक्रम परिसर में संचालित किया जायेगा. जिसमें प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों को संवैधानिक विधि, दाण्डिक विधि एवं व्यवसायिक विधि में विशेषज्ञता के साथ विधि की उपाधि प्रदान की जायेगी. सीएसजेएमयू को वर्ष-2022 मे बीबीए एलएलबी(आनर्स) पाठ्यक्रम का अनुमोदन प्राप्त हुआ था . वर्तमान में सीएसजेएमयू में बीएएलएलबी(आनर्स) बीबीएएलएलबी(आनर्स) एलएलएम एवं पीएचडी पाठ्यक्रम का संचालन किया जा रहा है. स्कूल की उत्कृष्टता का अन्दाजा इससे लगाया जा सकता है कि एलएलएम के कई छात्रों ने यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. साथ ही साथ बीएएलएलबी(आनर्स) बीबीए एलएलबी (आनर्स) के छात्र/ छात्राओं के द्वारा राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिताओं में भी प्रतिभाग किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें