आगरा. आगरा में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.थाना एत्माद्दौला पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने वाले और फर्जी आधार कार्ड बनाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों में से दो पर हवाई फायरिंग और मारपीट का भी आरोप है. दो अभियुक्त मौका पाकर फरार हो गए. थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में कुछ समय पहले हवाई फायरिंग और मारपीट की घटना हुई थी. इस मामले में मनजीत उर्फ बॉस पुत्र यतेंद्र सिंह निवासी नगला मोहन लाल और कन्हैया कुशवाहा पुत्र स्वर्गीय पप्पन कुशवाह निवासी सुदामापुरी थाना ट्रांस यमुना लंबे समय से फरार चल रहे थे.पुलिस को सूचना मिली थी कि दोनों अभियुक्त अपने साथियों के साथ एक कार में बैठकर फाउंड्री नगर स्थित इलेक्ट्रिक बस स्टैंड की तरफ से रामबाग जा रहे हैं. इनके पास नशीला पदार्थ और अवैध असलाह मौजूद है.
संबंधित खबर
और खबरें