Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश में गोरखपुर शहर के गोलघर की सुंदरता बढ़ाने का काम जल्दी शुरू होगा. शास्त्री चौक से काली मंदिर की सड़क को भविष्य की जरूरत को ध्यान में रखते हुए डक्ट (पाइप और केवल डालने के लिए स्थान भी दिया जाएगा) बनाए जाएंगे. इस रोड पर गोलघर में खरीदारी करने वाले आने वाले लोगों की बैठने की भी व्यवस्था होगी. इस रोड की सुंदरीकरण का कार्य होगा, लेकिन इस रोड का चौड़ीकरण नहीं होना है. गोलघर की सड़कों की चौड़ीकरण को लेकर काफी दिनों से अफवाह फैली हुई थी. जिससे कई दिनों तक असमंजस की स्थिति बनी थी. यह कार्य मुख्यमंत्री ग्रीन रोड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट स्कीम शहरी के तहत होना है.गोरखपुर महानगर के 9 सड़कों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस महत्वाकांक्षी योजना में शामिल किया गया है.सीएम ग्रिड्स शहरी योजना की शुरुआत प्रदेश के नगर निगमों में कर वसूली और कर बढ़ोतरी की प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने के लिए शुरू की जा रही है. उत्तर प्रदेश में जो नगर निगम जितना ज्यादा कर बढ़ाएगा उसे उसी अनुपात में बजट दिया जाएगा. गोरखपुर नगर निगम के मुख्य अभियंता संजय चौहान ने कहा कि 10 मीटर से 45 मीटर तक की चौड़ाई वाली सड़कों के विकास के लिए कोई अलग से योजना नहीं है. इससे कम और ज्यादा के लिए अलग-अलग विभाग काम करते हैं.सीएम ग्रिड्स अर्बन इन्हीं सड़कों के लिए है.
संबंधित खबर
और खबरें