गोरखपुर : गोरखपुर विकास प्राधिकरण की तारामंडल क्षेत्र स्थित 12 कॉलोनीयों को हैंडओवर करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में चल रही है. नगर निगम इन कॉलोनी और पथ प्रकाश से जुड़ी कमियों को दुरुस्त कराएगा. इसके लिए नगर निगम की ओर से करीब 30 करोड़ रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है . गोरखपुर विकास प्राधिकरण यह धनराशि देने के लिए तैयार है. कुछ कॉलोनी में सड़क, नाली आदि कामों के लिए जीडीए ने टेंडर निकाल दिया है. इन कार्यों की राशियों को काटकर बाकी राशि नगर निगम को प्राधिकरण सौंप देगा. कालोनियों में चिहि्नत कमियों को दुरुस्त करने के साथ ही गाइडलाइन के मुताबिक एक माह तक उसकी देखरेख का खर्च गोरखपुर विकास प्राधिकरण से लिया जाएगा. इसके लिए करीब 30 करोड़ का प्रस्ताव तैयार किया गया है. जीडीए ने धनराशि देने के लिए स्वीकृत भी दे दी है. जल्द ही कॉलोनीयों के हैंड ओवर की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. जीडीए के उपाध्यक्ष आनंद वर्धन सिंह का कहना है कि 10 से 15 दिन में कॉलोनी को हैंडोवर करने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें