Aligarh News: अलीगढ़ के क्वार्सी बाईपास बम्बा में युवक की मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी

Aligarh News: बम्बा में मिली युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस जांच कर रही है कि युवक को मारकर बम्बा में फेंका गया हो. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक देर रात बम्बा में नशे के कारण गिर गया हो और निकल नहीं पाया हो.

By Prabhat Khabar News Desk | April 6, 2022 12:06 PM
an image

Aligarh News: अलीगढ़ के क्वारसी बाईपास स्थित बम्बा में एक युवक की लाश पड़ी मिली. सूचना पर पुलिस ने लाश को बम्बा से निकलवाया. अलीगढ़ के क्वारसी बाईपास स्थित बम्बा में एक युवक की लाश पड़ी होने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लास्को बम्बा से निकाला गया. लाश एटा चुंगी के बाद और देवी नगला में पहले से पड़ी हुई थी. लाश को निकालते समय चेहरे से खून भी निकलता नजर आया.

रावण टीला के शांति नगर में किराए पर रहता था मृतक… बम्बा में जो लाश पड़ी मिली वह घटनास्थल से 200 मीटर की दूरी पर स्थित रावटी लाके शांति नगर में किराए पर रहने वाले चंद्र पाल पुत्र लायक राम की है, जो बैलनपुर का रहने वाला है. शांति नगर में मृतक चंद्रपाल अपनी पत्नी, एक बेटा- बेटी के साथ किराए पर रहता था. चंद्रपाल के बेटे इशांत ने प्रभात खबर को बताया कि कल 5 अप्रैल शाम को खाना खाने के बाद से पिता गायब थे. बहुत ढूंढा परंतु नहीं मिले. सुबह 9 बजे के लगभग किसी ने बताया कि बम्बा में एक लाश पड़ी मिली है, तो जा कर देखा तो उनके पिता चंद्रपाल ही निकले. परिजन देखकर स्तब्ध रह गए.

हत्या कर फैंका बम्बा में या कुछ और, पुलिस कर रही जांच… बम्बा में मिली युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस जांच कर रही है कि युवक को मारकर बम्बा में फेंका गया हो. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं मृतक देर रात बम्बा में नशे के कारण गिर गया हो और निकल नहीं पाया हो.

शराब व जुआ, तो नहीं मौत का कारण… मृतक युवक के पड़ोस में रहने वालों ने बताया कि मृतक शराब भी पीता था, जुआ भी खेलता था. कहीं नसे आदि में बम्बा में गिरा हो या जुइ आदि के चक्कर में किसी ने मारकर बम्बा में फेंका हो, कई सवाल सामने आ रहे हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version