आगरा : एक नवविवाहिता ने शादी के आठवें दिन ही फांसी लगाकर जान दे दी. नवविवाहिता के परिजन उससे मिलने गए तो वह फांसी के फंदे से लटकी हुई थी. मायके वालों ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. आगरा के आनंद कुमार भृगु निवासी 39 त्रिवेणी नगर गढ़ी भदौरिया ने अपनी बेटी संध्या का विवाह 29 नवंबर को ज्ञानेश कुमार पुत्र महेश चंद्र निवासी रतनपुर थाना हरी पर्वत के साथ विधि विधान से किया था. नवविवाहित के पिता ने बताया की शादी में उन्होंने अपनी हैसियत के हिसाब से ससुरालियों को काफी सामान दिया था. करीब 16 लाख रुपए की शादी संपूर्ण की. शादी में उन्होंने ससुरालियों को एक कार ऑल्टो k10 भी दी थी. आनंद कुमार ने बताया कि 3 दिसंबर को वह अपनी बेटी की दसवीं चलाकर अपने घर वापस ले आए थे. जिसके बाद उनकी बेटी ने बताया कि उसका पति ज्ञानेश कुमार और ससुराल के अन्य लोग उनसे अतिरिक्त दहेज की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि इस बार जब तुम घर वापस लौट कर आओ तो 5 लाख नगद और करीब 10 से 12 लाख रुपए कीमत का चार पहिया वाहन लेकर आना. अगर तुम यह चीज लेकर नहीं आती तो यहां मत आना और अगर खाली हाथ घर वापस आए तो तुम्हारे साथ अंजाम बुरा हो सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें