प्रवेश शुल्क को खत्म करने की सराहना हो रही
शहीद स्मारक में स्थित ठाकुर राम सिंह लाइब्रेरी की देखरेख करने वाले मदन मोहन ने बताया कि रोजाना यहां पर लोग अखबार पढ़ने व किताबें पढ़ने के लिए आते हैं. अगर आगरा विकास प्राधिकरण यहां पर शुल्क लागू कर देता तो कोई यहां नहीं आता. देश के वीर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में इस लाइब्रेरी में लोगों को पढ़ने को मिलता है. साथ ही शहीद स्मारक में लगी उनकी मूर्तियों को देखने के लिए भी लोग आते रहते हैं. आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा प्रवेश शुल्क को खत्म किए जाने का निर्णय काफी सराहनीय है.
लोगों ने किया था आंदोलन
25 मार्च को आगरा विकास प्राधिकरण ने एक आदेश जारी करते हुए कहा था कि संजय प्लेस में स्थित शहीद स्मारक की हालत ज्यादा खराब है. उसका रखरखाव करने के लिए अब स्मारक पर निशुल्क प्रवेश की जगह शुल्क लगाया जाएगा. आगरा विकास प्राधिकरण के इस आदेश के बाद जिले के तमाम सामाजिक संगठन विरोध पर उतर आए थे. उन्होंने एडीए से लेकर जिलाधिकारी तक को आदेश के खिलाफ ज्ञापन दिया.
आपत्ति के बाद एडीए ने बदला अपना फैसला
एडीए ने आगरा के लोगों से इस आदेश पर आपत्ति मांगी थी. 15 अप्रैल से इस आदेश को प्रभावी रूप से लागू करना था. ऐसे में अब तक आगरा विकास प्राधिकरण के पास करीब 14 आपत्तियां पहुंची. इन आपत्तियों पर बैठक की गई . निर्देश दिया गया के शहीद स्मारक में प्रवेश की यथास्थिति रहेगी. स्मारक में आने वाले लोगों के ऊपर किसी भी तरह का शुल्क लागू नहीं किया जायेगा.शहीद स्मारक में रोजाना सैकड़ों की संख्या में लोग सुबह टहलने आते हैं. यहां पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाता है.