UP News : ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मी होंगे लाइन हाजिर, बिना हेलमेट चलने वालों पर होगा एक्शन

पुलिस कर्मियों को भी यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करना होगा.ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस कर्मियों का चालान होगा. इसके साथ ही लाइन हाजिर की कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश बरेली आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस अफसरों दिए.

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2023 7:17 PM
an image

बरेली : पुलिस कर्मियों को भी यातायात नियमों (ट्रैफिक रूल्स) का पालन करना होगा.ट्रैफिक रूल्स तोड़ने पर पुलिस कर्मियों का चालान होगा. इसके साथ ही लाइन हाजिर की कार्रवाई की जाएगी. यह निर्देश उत्तर प्रदेश की बरेली रेंज के आईजी डॉक्टर राकेश सिंह ने पुलिस अफसरों दिए.आईजी ने यातायात माह को लेकर पुलिस लाइन स्थित रविंद्रालय में यातायात सेमिनार का आयोजन किया.बोले,आम जनता के साथ-साथ अब नियम तोड़ने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.यहां तक कि उनके चालान के साथ-साथ उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा.इस दौरान एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह समेत तमाम पुलिस अधिकारी मौजूद थे.आईजी ने बढ़ते सड़क हादसों पर चिंता जताई.बोले, ड्राइविंग में लापरवाही से लोगों की जान चली जाती है.मगर, इसका खमियाजा उनके परिजनों को भुगतना पड़ता है.आईजी ने ट्रैफिक रूल्स से ड्राइविंग करने पर हादसा न होने का भरोसा जताया.यातायात जागरूकता अभियान जल्द शुरू करने की बात कही.

Also Read: Atique Ahmed News : अतीक की अवैध संपत्तियों की पहचान के लिए यूपी पुलिस डेटा माइनिंग विशेषज्ञों की ले रही मदद
पुलिस कर्मी भी यातायात नियमों का करें पालन

आईजी डॉ.राकेश कुमार ने मीडिया को बताया कि यातायात नियमों को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है.इसके साथ ही पुलिस वालों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए, जो पुलिसकर्मी यातायात के नियमों का पालन नहीं करेंगे. उनके चालान काटे जाएंगे.इसके साथ ही उन्हें लाइन हाजिर भी किया जाएगा.उन्होंने एसएसपी को निर्देश दिए हैं कि ट्रैफिक रूल्स न मानने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई की जाए. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि सभी को बाइक चलाते समय हेलमेट पहनना चाहिए. कार में बैठे हुए लोगों को सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए.इससे सुरक्षित ड्राइविंग होगी.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version