UP News: अलीगढ़ में 29 नवंबर तक धारा 144 लागू, डीएम सेल्वा कुमारी जे ने जारी किए निर्देश
UP News: अलीगढ़ में धारा 144 लागू कर दी गई है. यह 29 नवंबर तक जारी रहेगा. डीएम सेल्वा कुमारी जे ने यह निर्देश दिया है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2021 8:11 PM
UP News: दीपावली सहित विभिन्न त्योहारों को देखते हुए अलीगढ़ में बुधवार से 29 नवंबर तक धारा 144 लागू कर दी गई है. डीएम अलीगढ़ सेल्वा कुमारी जे ने आगामी त्योहारों और वर्तमान में कोविड-19 व अन्य संवेदनशील कारणों को देखते हुए जिले में धारा 144 लागू करने का निर्देश दिया है.
सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने या किसी आपात स्थिति से बचने के लिए लगाई जाती है. जहां किसी तरह की अमानवीय घटना या दंगे की आशंका हो, वहां धारा 144 लगाई जाती है. यह जहां लगती है, उस इलाके में पांच या उससे ज्यादा आदमी एक साथ जमा नहीं हो सकते हैं.
धारा 144 को लागू करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा एक नोटिफिकेशन जारी किया जाता है. इसके लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है. यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है.