आगरा. आगरा में रविवार शाम से धूल भरी आंधी चलने लगी. कुछ देर बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई. वहीं तेज आंधी से आगरा में काफी जगह नुकसान देखने को मिला. चारों तरफ अंधेरा छा गया और कई क्षेत्र की बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. रविवार दोपहर को तेज धूप ने लोगों को परेशान कर रखा था. लेकिन शाम होते-होते बादल छाने लगे और ठंडी हवाएं चलने लगी. करीब 6:00 बजे हल्की हवा तेज आंधी में बदल गई और धूल भरी आंधी से लोगों को आवागमन में दिक्कत होने लगी. कुछ देर बाद जिले में कई हिस्सों में बूंदाबांदी होने लगी. जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति भी ठप हो गई. शहर में तेज आंधी से कई जगह काफी नुकसान हुए हैं.
संबंधित खबर
और खबरें