बरेली: बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है. यह धमकी उत्तर प्रदेश के बरेली के हाफिजगंज थाना क्षेत्र के भंडसर ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान एवं ग्राम प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नन्हें की मोबाइल से दी गई है. व्हाट्सएप के जरिए बागेश्वर धाम के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को बरेली में प्रवेश करने पर जान से मारने की चेतावनी दी गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जिस प्रधान के नंबर से धमकी भरा यह संदेश बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को भेजा गया है वह मोबाइल हैक कर बचाव में सफाई दे रहा है. हिंदूवादी संगठनों ने एक्स पर ट्वीट कर पुलिस अफसरों से शिकायत की है. इससे पहले भी बाबा धीरेंद्र शास्त्री को हाफिजगंज थाना क्षेत्र के छात्र ने धमकी दी थी.उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कार्रवाई की गई थी.भंडसर के प्रधान का विवादित पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है.इससे लोगों में नाराजगी है.यह विवादित पोस्ट बरेली न्यूज अपडेट व्हाट्सएप ग्रुप पर पोस्ट की गई थी.
संबंधित खबर
और खबरें