गोरखपुर . रिश्ते के चाचा ने फिरौती के लिए 10 साल के एक बच्चे की हत्या कर दी. स्कूल से लौटते समय बच्चे को चॉकलेट दिलाने के नाम पर अपने साथ ले गया. इसके बाद उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर नदी किनारे फेंक दिया. पुलिस ने बच्चे को बरामद कर लिया. उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया. उपचार के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया. आरोपी चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामला हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का है.बताते चलें हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के गोरहडीह निवासी सत्यनारायण सिंह गोरखपुर के गीडा स्थित एक फैक्टरी में काम करते हैं. उनका एक रिश्तेदार राम सिंह भी उनके साथ उसी फैक्ट्री में काम करता है. सत्य नारायण सिंह ने ही राम सिंह की नौकरी लगवाई थी. बुधवार को रोजाना की तरह सत्यनारायण सिंह ड्यूटी पर चला गया. रामसिंह ड्यूटी न जाकर घर पर ही था.उसने सत्यनारायण सिंह के बेटे आयुष के अपहरण की योजना बनाई और छुट्टी के समय आयुष के स्कूल पहुंच गया. आयुष को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया.
संबंधित खबर
और खबरें