UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी में मेयर चुनाव संपन्न, जानिए कितने प्रतिशत मतदाताओं ने लिया हिस्सा
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. वाराणसी नगर निगम में मेयर पद में 38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.
By Shweta Pandey | May 4, 2023 6:44 PM
UP Nikay Chunav 2023: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव 2023 के पहले चरण का चुनाव संपन्न हुआ. पहले चरण के मतदान में गुरुवार को वाराणसी मंडल (वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर और जौनपुर) में वोट डाले गए. वाराणसी नगर निगम में मेयर पद के 11 और पार्षद पद के 637 प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरे हैं. नगर निगम में कुल मतदाताओं की संख्या 16,07,905 है. जिसमें 38 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान में हिस्सा लिया.
वाराणसी में मेयर प्रत्याशियों के नाम
वाराणसी में मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से अशोक तिवारी चुनावी मैदान में उतरे है. जबकि सपा की ओर से ओमप्रकाश सिंह और कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ नेता और बीएचयू छात्र संघ के अध्यक्ष रह चुके अनिल श्रीवास्तव चुनावी मैदान में उतरे हैं. जबकि बसपा ने सुभाष चंद्र मांझी उतारा है. वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने शारदा टंडन को मैदान में उतारा है.
वाराणसी में साल 2017 में मेयर
वाराणसी में साल 2017 में बीजेपी मेयर प्रत्याशी मृदुला जायसवाल ने 1,92,188 मतों से जीत दर्ज की. यहां मृदुला और कांग्रेस की प्रत्याशी शालिनी यादव के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली थी. शालिनी को 113345 वोट मिले थे. जबकि समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी साधना गुप्ता को 99272 वोट मिले थे. वहीं दूसरी ओर बसपा प्रत्याशी सुधा चौरसिया को 28,959 वोट मिले थे.
4 मई को यूपी में पूरे 37 जिलों में पहले चरण का मतदान हुआ है. इस बार 2023 में दो चरणों में मतदान हो रहा है. दूसरे चरण का मतदान 11 मई को है. जबकि दोनों चरणों की मतगणना 13 मई को होगी.