Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में दीपावली के जश्न में बिजली कटौती रुकावट नहीं बनेगी. यहां 10 से 15 नवंबर तक भरपूर बिजली देने की तैयारी है. इसके लिए बिजली विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय (चीफ इंजीनियर ऑफिस) में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. ये कंट्रोल रूम दीपावली पर 24 घंटे तक काम करेगा. कंट्रोल रूम में आने वाली शिकायतों का तुरंत समाधान कराया जाएगा. इसके अलावा अधीक्षण अभियंता ने सभी एसडीओ को अपने अपने क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पर निगाह रखने के निर्देश दिए हैं. बिजली विभाग ने अपने कर्मचारियों की छुट्टियों को भी रद्द कर दिया है. बिजली कर्मियों की छुट्टी 8 से 18 नवंबर तक रद्द की गई है. बिजली विभाग ने कंट्रोल रूम के नंबर का हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. दीपावली पर बिजली आपूर्ति नहीं होने पर उपभोक्ता कंट्रोल रूम नंबर 8004912103 पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा अधिशासी अभियंता नगर फर्स्ट के सीयूजी 9415901702, अधिशासी अभियंता नगर द्वितीय 9415901701, अधिशासी अभियंता नगर तृतीय के 94159 01719, और अधिशासी अभियंता नगर चतुर्थ के 9415901703 मोबाइल नंबर पर कॉल कर सकते हैं. यहां से भी तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें