Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली के नवाबगंज में अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण कार्य की धीमी गति से खफा पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) संजीव कुमार ने कार्यदायी संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराकर 1.27 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया है. यह कार्रवाई मुख्यालय के निर्देश पर की गई है. इसके साथ ही अप्रैल 2024 तक निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य दिया गया है, जिससे नए सत्र से पढ़ाई शुरू हो सके. नवाबगंज तहसील क्षेत्र के अधकटा नजराना गांव में अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण चल रहा है. यह निर्माण कार्य 71.22 करोड़ रुपए से होगा. इसके लिए राशि भी मिल चुकी है.अटल आवासीय विद्यालय में क्लास रूम हॉस्टल, किचन, डाइनिंग हॉल, तीन अत्याधुनिक टॉयलेट आदि का काम होना है. इसका टेंडर नोएडा की सीके कंस्ट्रक्शन फर्म को 61 करोड़ रुपए में हुआ था. नोएडा की फर्म ने 17 मई 2021 से काम शुरू किया. उस वक्त वक्त अगस्त, 2022 में कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया था. मगर, धीमे निर्माण कार्य के चलते काम पूरा नहीं हो सका. इसकी कई बार समय सीमा बढ़ाई गई. मगर, इसके बाद भी काम पूरा नहीं हुआ. अंतिम बार निर्माण कार्य 31 दिसंबर, 2023 तक पूरा करने का लक्ष्य दिया था. मगर, यह कार्य पूरा होना मुश्किल था. यहां मंत्री का दौरा भी करीब था. कमिश्नर सौम्या अग्रवाल और डीएम ने निरीक्षण किया. काफी खामियां थीं,
संबंधित खबर
और खबरें