Amazon Sale: आधे दाम पर यहां से खरीदें ब्लूटूथ ईयरबड्स, अमेजन सेल में मिल रहे जबरदस्त डील्स और डिस्काउंट

Bluetooth Earbuds Prices: अगर आप इस समय अपने लिए एक ब्लूटूथ ईयरबड्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होगी. आज हम आपको Amazon पर मौजूद उन बड्स की जानकारी देने वाले हैं जिनपर इस समय 58 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 28, 2023 4:00 PM
an image

Amazon Bluetooth Earbuds Sale: अगर आप अपने लिए एक ब्लूटूथ ईयरबड्स की तलाश में हैं लेकिन उसपर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए काफी काम की साबित होने वाली है. आज हम आपको ऑनलाइन शॉपिंग प्लैटफॉर्म अमेजन पर अवेलेबल उन प्रीमियम ऑप्शंस की जानकरी देने वाले हैं जिनपर आपको 58 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है. तो चलिए बड्स की इस लिस्ट पर डालते हैं एक नजर.

Noise VS103 Pro Truly Wireless Buds

अगर आपको एक दमदार ऑडियो आउटपुट देने वाला ईयरबड्स चाहिए तो Noise का यह बड्स आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. इन बड्स में आपको एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन और क्वाड माइक सेटअप भी देखने को मिल जाता है. इन बड्स को आप 10 मिनट चार्ज करके 150 मिनट तक इस्तेमाल कर सकेंगे. अमेज़न पर इन बड्स की कीमत 1,699 रुपये रखी गयी है.

Boult Audio Z60 True Wireless in Ear Earbuds

Boult ऑडियो की तरफ से लॉन्च किये गए ये ईयरबड्स भी आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकते हैं. इन बड्स में आपको 50ms की लो लेटेंसी देखने को मिल जाती है. केवल यहीं नहीं इन बड्स में आपको साउंड आउटपुट भी कमाल का देखने को मिल जाता है. इन बड्स में आपको क्वॉड माइक सेटअप देखने को मिल जाता है जिस वजह से कॉलिंग के दौरान आपका एक्सपीरियंस और भी ज्यादा बेहतर बन जाता है. आप अगर चाहें तो इन बड्स को अमेजन से 1,499 रुपये की कीमत पर खरीद सकते हैं.

boAt Airdopes 141 ANC TWS

बोट की तरफ से पेश किये गए ये ईयरबड्स आपके ऑडियो लिसनिंग एक्सपीरियंस को काफी जबरदस्त बना सकते हैं. इन बड्स की कीमत अमेजन (Amazon) पर फिलहाल 1,599 रुपये रखी गयी है. बता दें सिंगल चार्ज पर आप इन बड्स को 42 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं. इन बड्स में भी आपको क्वॉड माइक सेटअप देखने को मिल जाता है.

JBL Tune 235NC in Ear Wireless ANC Earbuds

JBL के म्यूजिक इक्विपमेंट्स अपने जबरदस्त साउंड क्वालिटी के किये काफी पसंद किये जाते हैं. कस्टमाइजेबल बेस और सुपर फास्ट चार्ज टेक्नोलॉजी की वजह से ये ईयरबड्स रोजाना के इस्तेमाल के लिए काफी सही ऑप्शन बनकर सामने आते हैं. अमेजन पर फिलहाल इन बड्स को 4,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए लिस्टेड किया गया है. वहीं, फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको चार माइक का सपोर्ट और गूगल फास्ट पेअर टेक्नोलॉजी देखने को मिल जाता है.

Fire-boltt Fire Pods Vega 811 TWS Earbuds

अगर आप अपने लिए एक फंकी लुकिंग ईयरबड्स की तलाश में हैं तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता हैं. इन बड्स में आपको RGB लाइट्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता है. अगर आप इन्हें खरीदने की सोच रहे हैं तो बता दें इन बड्स की कीमत अमेजन पर फिलहाल 1,499 रुपये रखी गयी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version