Train Cancelled: गोरखपुर से हैदराबाद चलने वाली ये ट्रेनें नए साल पर रहेंगी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
Train Cancelled: अगर आप गोरखपुर से ट्रेन का सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. भारतीय रेलवे द्वारा निरस्त किए गए इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे.
By Sandeep kumar | December 22, 2023 11:25 AM
Train Cancelled: भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने गोरखपुर (Gorakhpur) से चलने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. अगर आप गोरखपुर से ट्रेन का सफर करने की तैयारी कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है. भारतीय रेलवे द्वारा निरस्त किए गए इन ट्रेनों की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. इससे बाद में होने वाली परेशानी से आप बच जाएंगे. मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह (Chief Public Relations Officer Pankaj Kumar Singh) ने बताया कि काजीपेट-बल्हारशाह खण्ड के हसनपर्ती रोड-उप्पल स्टेशनों के तीसरी लाइन के कमीशनिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री-नॉन इण्टरलॉकिंग और नॉन इण्टरलॉकिंग कार्य के लिये ट्रैफिक कम पावर ब्लॉक लिए जाने के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया गया है.
गोरखपुर से 03 और 10 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12589 गोरखपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग बल्हारशाह-काजीपेट-सिकंदराबाद के स्थान पर परिवर्तित मार्ग बल्हारशाह-पेद्दपल्ली-निजामाबाद-सिकंदराबाद के रास्ते चलाई जायेगी.
सिकंदराबाद से 04 और 11 जनवरी, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12590 सिकंदराबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग सिकंदराबाद-काजीपेट-बल्हारशाह के स्थान पर परिवर्तित मार्ग सिकंदराबाद-निजामाबाद-पेद्दपल्ली-बल्हारशाह के रास्ते चलाई जायेगी.