यूपी में धूप ने बढ़ाया तीखापन, गोरखपुर में लोगों को मिल सकती है गर्मी से राहत, जानें मौसम विशेषज्ञ ने क्या कहा
यूपी के गोरखपुर में गर्मी इस समय अपना कहर बरपा रही है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडेय की माने तो शनिवार 10 जून से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है. हालांकि सुबह से ही यहां तेज धूप निकली हुई है.
By Prabhat Khabar News Desk | June 10, 2023 10:34 AM
गोरखपुरः यूपी के गोरखपुर में गर्मी इस समय अपना कहर बरपा रही है. लोग गर्मी से बेहाल हैं. दिन के समय में तेज धूप होने से लोग घरों से कम निकल रहे हैं. आसमान से बरस रही आग से बचने के लिए लोग घरों में ही दुबकने को मजबूर हैं. शुक्रवार को सीजन का सबसे गर्म दिन रहा दिन में अधिकतम तापमान 46°C तक पहुंच गया. जो सामान्य से करीब 7°C अधिक है. मौसम विशेषज्ञ कैलाश पांडे की माने तो शनिवार 10 जून से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिल सकती है.
गोरखपुर में बारिश कब होगी
मौसम विज्ञानी की मानें तो 8 जून को पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. 10 जून से 12 जून तक पूर्वी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है. इस दौरान हल्की बादल छाने से लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. वहीं कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लोग इस भीषण गर्मी से बेहाल है. सुबह 8:00 बजे से ही गर्मी अपना असर दिखाना शुरू कर दे रही है.
सुबह से ही चिलचिलाती धूप और लू के थपेड़ों ने लोगों को बेहाल कर दिया है. लोग गर्मी से बचने के लिए ठंडे पेय पदार्थ, छाते, गमछे का सहारा लेकर ही बाहर निकल रहे हैं. शनिवार की सुबह से ही सूरज ने अपनी गर्मी दिखाना शुरू कर दिया है. दिन चढ़ने के साथ ही सूरज की तपिश बढ़ती ही जा रही है. पिछले 28 घंटे में तापमान में करीब 3°C की बढ़ोतरी हुई है. जब की रात में न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई है.