उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने समीक्षा अधिकारी (RO)/ सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रारंभिक परीक्षा-2023 की तारीख घोषित कर दी है. प्रारंभिक परीक्षा 11 फरवरी 2024 को आयोजित की जाएगी. परीक्षा दो पालियों में सुबह 9.30 से 11.30 बजे और दोपहर 2.30 से 3.30 बजे तक होगी. पिछली परीक्षाओं के मुकाबले इस बार केंद्रों की संख्या अधिक होगी. आयोग ने नौ अक्तूबर 2023 को आरओ/एआरओ के 411 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया था. आवेदन की अंतिम तिथि नौ नवंबर थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 नवंबर कर दिया गया था. इस परीक्षा के लिए रिकार्डतोड़ 1069725 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए है. आयोग की किसी भी परीक्षा के लिए पहली बार इतनी बड़ी संख्या में आवेदन आए हैं. एक पद पर 2603 अभ्यर्थियों की दावेदारी है, सो इस बार अभ्यर्थियों के बीच स्पर्धा काफी कठिन होने जा रही है. अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने के कारण इस बार पिछली परीक्षाओं के मुकाबले केंद्रों की संख्या भी अधिक होगी. एआरओ के पद पर प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा एवं टाइप टेस्ट और आरओ के पद पर प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा के आधार पर चयन होगा. प्रारंभिक परीक्षा में निगेटिव मार्किंग होगी.
संबंधित खबर
और खबरें