UPPSC UP PCS Exam 2021 Postponed: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने यूपी पीसीएस मेंस परीक्षा-2021 स्थगित कर दी है. परीक्षा का आयोजन 28 से 31 जनवरी तक होना था. अब इसका आयोजन 23 से 27 मार्च को कराया जाएगा.
गौतलब है कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा पीसीएस-2021 के 678 पदों के सापेक्ष प्रारंभिक परीक्षा में 7688 परीक्षार्थियों को मुख्य परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था. मुख्य परीक्षा 28 जनवरी से प्रस्तावित थी, लेकिन प्रदेश में बढ़ रहे कोविड के केस को देखते हुए व तमाम अभ्यर्थियों द्वारा आयोग को कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी के बाद परीक्षा को आगे बढ़ा दिया गया है.
आयोग के सचिव जगदीश द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के कारण 28 से 31 जनवरी तक प्रस्तावित पीसीएस-2021 की मुख्य परीक्षा स्थगित की जा रही है. अब इस परीक्षा का आयोजन 23 से 27 मार्च तक कराया जाएगा.
आयोग की ओर से जारी सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (सामान्य चयन) (मुख्य) परीक्षा 2021 जो दिनांक 28.01.2022 से दिनांक 31.01.2022 तक सम्पन्न होनी थी, के संबंध में अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि कोविड/ओमिक्रॉन महामारी के बढ़ते प्रकोप के दृष्टिगत उक्त लिखित परीक्षा आयोग द्वारा स्थगित कर दी गई है, जो अब दिनांक 23.03.2022 से 27.03.2022 तक आयोजित की जाएगी.
दरअसल, अभ्यर्थी यूपी पीसीएस की परीक्षा को स्थगित करने की मांग लंबे समय से कर रही थी. उन्होंने इसको लेकर ट्विटर पर एक कैंपेन भी चलाया था. वे हर रोज #postpone_uppsc_mains2021के साथ ट्वीट कर रहे थे. अभ्यर्थी कोरोना महामारी के बीच मेंस परीक्षा के लिए तैयार नहीं थे.
मुख्य परीक्षा में कुल आठ पेपर होंगे, जो 1500 अंक के होंगे. इनमें सामान्य हिंदी निबंध, चार सामान्य अध्ययन और एक वैकल्पिक पेपर शामिल हैं. परीक्षा अवधि तीन घंटे की होगी. मेंस परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा, जो 100 अंक का होगा.
रिपोर्ट- एस के इलाहाबादी, प्रयागराज
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे