Jharkhand News: जैन समुदाय के तीर्थ स्थल पारसनाथ में जमकर हुआ हंगामा,स्कूली बच्चों को दर्शन करने से रोका
जैन समुदाय के प्रसिद्ध तीर्थस्थल पारसनाथ की पहाड़ी पर दर्शन करने जा रहे स्कूली बच्चों को रोके जाने से जमकर हंगामा हुआ. इसके विरोध में मधुबन बाजार को बंद कराया गया. वहीं, गैर जैन समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाला है.
By Samir Ranjan | December 28, 2022 5:13 PM
Jharkhand News: जैन समुदाय के प्रसिद्ध सम्मेद शिखरजी पारसनाथ की पहाड़ी पर दर्शन करने जा रहे स्कूली बच्चों को रोके जाने से जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान मधुबन बाजार को बंद कराया गया. वहीं, गैर जैन समाज के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है.
गैर जैन धर्मावलंबियों के जैन मंदिरों में प्रवेश पर रोक लगाने से हुआ बवाल
जानकारी के अनुसार, इधर कुछ दिनों से जैनियों के मंदिर में गैर जैन धर्मावलंबियों के प्रवेश पर रोक लगाने से लोगों में आक्रोश बढ़ ही रहा था कि बुधवार को स्कूली बच्चों को पर्वत पर जाने से कुछ जैन यात्रियों द्वारा रोके जाने से लोगों का गुस्सा बढ़ गया और विरोध शुरू हो गया. विरोध में गैर जैन समाज के लोगों ने मधुबन में बाजार की बंद कराना शुरु कर दिया है. इसी बीच दोनों पक्ष के बीच नोक- झोंक की भी सूचना है.
पुलिस ने संभाला मोर्चा
स्थानीय गैर जैन समाज के लोग जमकर नारेबाजी और प्रदर्शन भी कर रहे हैं. स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. आक्रोशित लोग मधुबन थाना के गेट पर प्रदर्शन कर रहे हैं. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीओ, एसडीपीओ पुलिस जवानों के साथ मधुबन पहुंच गए हैं. लोगों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है.
पर्यटन स्थल की बजाए तीर्थस्थल घोषित करने की मांग
बता दें कि जैन समाज के लोग पारसनाथ को पर्यटन स्थल की बजाय तीर्थस्थल घोषित करने की मांग कर रहे हैं. राज्य सरकार के फैसले को वापस लेने की मांग कर रहे है. इस मामले में जैनियों का कहना है कि पर्यटन स्थल घोषित करने से जैन समाज के सबसे पवित्र स्थान की पवित्रता भंग होने का खतरा है. इसको लेकर जैन समाज का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सचिव विनय चौबे से मिलकर अपनी बात रखी.