Urfi Javed ने मिनी स्कर्ट में दिखीं बेहद बोल्ड, इस वजह से लगायी ब्लू लिपस्टिक, VIDEO में किया खुलासा
उर्फी जावेद का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है जिसमें वो व्हाइट डीप नेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में बेहद बोल्ड दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाई है जो उनके लुक को यूनिक दिखा रहा है.
By Budhmani Minj | September 21, 2022 10:24 AM
Urfi Javed Video: इंटरनेट सनसनी उर्फी जावेद (Urfi Javed) सोशल मीडिया पर हमेशा ही चर्चा में छाई रहती हैं. वो आए दिन अपने आउटफिट से प्रशंसकों को हैरान करती हैं. इसके अलावा वो अपनी बेबाकी के लिए भी जानी जाती हैं. वो ट्रोलर्स को भी मुहतोड़ जवाब देती हैं. उर्फी अपने ड्रेस खुद ही डिजाइन करती हैं. अब उनका लेटेस्ट वीडियो सामने आया है जिसमें वो व्हाइट आउटफिट में बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं. उनके ड्रेस के साथ साथ उनकी लिपस्टिक ने भी प्रशंसकों का ध्यान खींचा.
डीप नेक ड्रेस में दिखीं उर्फी जावेद
उर्फी जावेद का वीडियो विरल भयानी ने शेयर किया है जिसमें वो व्हाइट डीप नेक क्रॉप टॉप और मिनी स्कर्ट में बेहद बोल्ड दिख रही हैं. उन्होंने इसके साथ ब्लू कलर की लिपस्टिक लगाई है जो उनके लुक को यूनिक दिखा रहा है. उन्होंने बालों को बन लुक दिया है. इस आउटफिट के साथ उर्फी जावेद ने मैचिंग पेसिंल हाई हिल्स पहनी हैं. वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट्स कर रहे हैं. फैंस उनसे उनके लिपस्टिक के शेड को लेकर कह रहे हैं कि उन्होंने ब्लू इंक लगा ली है.
इस वजह से लगाई ब्लू लिपस्टिक
वहीं Instant Bollywood से खास बातचीत में उन्होंने बताया कि इस ड्रेस को उन्होंने खुद डिजायन किया है. इसके साथ उन्होंने बताया कि उन्होंने नेलपेंट ब्लू कलर लगाया है इसलिए उन्होंने इसी कलर के लिपस्टिक शेड को चुना. एक्ट्रेस ने कहा कि ये शेड उनपर अच्छा लग रहा है. हालांकि इस शेड को लेकर कुछ यूजर्स उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं.
उर्फी जावेद ने बिग बॉस ओटीटी के अलावा कई टीवी शो में अभिनय किया है. वो बड़े भैया की दुल्हनिया में अवनि की भूमिका निभाने के लिए जानी जाती हैं. उन्हें मेरी दुर्गा में आरती, बेपनाह में बेला और पंच बीट सीजन 2 में मीरा के रूप में भी देखा गया था, जो अल्ट बालाजी पर प्रसारित होती थी. 2016 से 2017 तक, उरफी ने स्टार प्लस के चंद्र नंदिनी में छाया की भूमिका निभाई. 2018 में अभिनेत्री ने सब टीवी के सात फेरो की हेरा फेरी में कामिनी जोशी की भूमिका निभाई. 2020 में, उरफी जावेद ये रिश्ता क्या कहलाता है में शिवानी भाटिया के रूप में शामिल हुईं और बाद में कसौटी ज़िन्दगी की में तनीषा चक्रवर्ती की भूमिका निभाई.