Urvashi Rautela का गुम हुआ 24 कैरेट गोल्ड iPhone मिला, चोर ने भेजा मेल, कहा- फोन चाहती हो तो मेरे लिए…

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने भारत वर्सेज पाकिस्तान का हाई-ऑक्टेन मैच देखा था. हालांकि उस दौरान उनका गोल्ड प्लेटेड आईफोन गुम हो गया था. अब जिसके पास ये फोन है, उसने एक्ट्रेस से अजीबो-गरीब डिमांड कर दी.

By Ashish Lata | October 20, 2023 10:32 AM
an image

14 अक्टूबर को अहमदाबाद में भारत-पाकिस्तान का वर्ल्ड कप मैच खेला गया. इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौतेला भी पहुंची थी. उन्होंने स्टेडियम में मैच को खूब एंजॉय किया.

हालांकि उर्वशी रौतेला को तब 440 वोल्ट का झटका लगा, जब उन्हें पता चला कि उनका 24 कैरेट गोल्ड प्लेटेड आईफोन खो गया है. एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया हैंडल मदद की अपील की और कहा कि जिसे भी फोन मिला है, वह कृपया लौटा दें.

एक्ट्रेस ने इसको लेकर 15 अक्टूबर, 2023 को पुलिस शिकायत भी दर्ज करवाई थी. अब उर्वशी रौतेला ने गुम हुए फोन को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया.

उन्होंने बताया है कि उन्हें एक व्यक्ति से ईमेल आया है, जिसने दावा करता है कि उनका चोरी हुआ आईफोन उसके पास है. एक्ट्रेस ने इस मेल का स्क्रीनशॉर्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया.

ईमेल में लिखा था, “आपका फोन मेरे पास है. अगर आप इसे चाहते हैं, तो आपको मेरे भाई को कैंसर से बचाने में मेरी मदद करनी होगी.” उर्वशी ने पोस्ट पर थंप्स-अप का इमोजी डाला. जिसके बाद कहा जा रहा है कि एक्ट्रेस जरूर उस व्यक्ति की मदद करेंगी.

वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी आखिरी बार पवन कल्याण की फिल्म ब्रो में एक विशेष कैमियो में दिखाई दी थीं. उन्होंने हाल ही में बिग बॉस ओटीटी 2 विजेता एल्विश यादव के साथ एक रोमांटिक नंबर में भी अभिनय किया.

अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में दिल है ग्रे नामक एक हिंदी फिल्म और एक तेलुगु फिल्म ब्लैक रोज शामिल हैं. इनके अलावा, उर्वशी जेसन डेरुलो के आगामी अनटाइटल्ड गाने में भी नजर आएंगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version