Home Badi Khabar उर्वशी रौतेला के ब्वॉयफ्रेंड हैं ऋषभ पंत? RP संग ट्विटर वॉर को लेकर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, VIDEO

उर्वशी रौतेला के ब्वॉयफ्रेंड हैं ऋषभ पंत? RP संग ट्विटर वॉर को लेकर एक्ट्रेस ने दिया जवाब, VIDEO

0
urvashi rautela and Rishabh Pant

एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) ने क्रिकेटर ऋषभ पंत (Rishabh Pant ) के साथ अपने रिश्ते को लेकर चल रही सभी अटकलों पर विराम लगा दिया है. दोनों के बीच हाल ही में सोशल मीडिया पर वाकयुद्ध छिड़ा जिसने इंटरनेट पर तूफान ला दिया. कथित तौर पर दोनों ने एक-दूसरे को कुछ समय के लिए डेट किया और जाहिर तौर पर उनका रिश्ता अच्छे नोट पर खत्म नहीं हुआ. अब उर्वशी रौतेला का वीडियो सामने आया है जिसमें वो इस बारे में खुलकर बात करती नजर आ रही हैं.

मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं

हालांकि उर्वशी रौतेला के इस बयान ने एक बार फिर यूजर्स को गॉसिप करने का एक और मौका दे दिया है. ऋषभ के साथ अपने सोशल मीडिया हुए वाक युद्ध के बारे में बोलते हुए इंस्टेंट बॉलीवुड को बताया, “मुझे इसके बारे में कुछ नहीं कहना है. लेकिन मुझे लगता है कि सब कुछ सकारात्मक और खुश होना चाहिए. वातावरण को हमेशा सकारात्मक रखना चाहिए. मैं बहुत पॉजिटिव इंसान हूं. इसलिए हमें किसी के बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं बोलना चाहिए.”


मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं

जब उनसे पूछा गया कि क्या ऋषभ उनके बॉयफ्रेंड हैं, तो अभिनेत्री ने मुस्कुराते हुए कहा, “कोई कमेंट नहीं.” इंस्टेंट बॉलीवुड द्वारा साझा किए गए एक अन्य वीडियो में उर्वशी ने ऋषभ से माफी मांगी. बातचीत के दौरान जब उन्हें ऋषभ पंत को कोई मैसेज देने के लिए कहा तो उन्होंने कहा, “सीधी बात, नहीं बकवास. इसलिए मैं कोई बकवास नहीं कर रही हूं.” आखिर में पूर्व मिस यूनिवर्स इंडिया विनर ने हाथ जोड़कर कहा, “आई एम सॉरी” उनका ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.


“छोटू भैया” कहकर किया था कटाक्ष

बता दें कि, उर्वशी रौतेला ने कुछ दिनों पहले इंस्टाग्राम पर ऋषभ पंत को “छोटू भैया” कहकर उन पर कटाक्ष किया था. बाद में उन्होंने अपनी प्रोफाइल से इस पोस्ट को हटा दिया था. यह तब आया जब ऋषभ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सीक्रेट पोस्ट साझा किया था. ऋषभ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया था, “जिसे आप नियंत्रित नहीं कर सकते, उस पर जोर न दें.”

Also Read: मलाइका अरोड़ा अपनी ड्रेस की वजह से हुईं ट्रोल, सिर्फ ओवरसाइज शर्ट में पोज देती दिखीं एक्ट्रेस, VIDEO
मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के लिए

इसके बाद उर्वशी रौतेला ने अपने पोस्ट में लिखा था, “छोटू भैया (छोटे भाई) को बैट बॉल खेलनी चाहिए … मैं कोई मुन्नी नहीं हूं बदनाम होने के लिए (मैं बदनाम होने वाली कोई भोली लड़की नहीं हूं) युवा किडो डार्लिंग तेरे लिए #रक्षाबंधन मुबारक हो.” उन्होंने लिखा था – ‘आरपी छोटू भैय्या (छोटा भाई),’ ‘कौगर हंटर’ और ‘एक मूक लड़की का फायदा न उठाएं.’ दरअसल ये पोस्ट तब शुरू हुए जब एक इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने आरपी का नाम लेकर कई बातें कही थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version