Agra: शादी में बदला दोस्ती का रिश्ता, अल्पसंख्यक समुदाय की युवती ने दूसरे समुदाय के युवक से की शादी

Agra News: प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती अल्पसंख्यक समुदाय से है. वहीं के रहने वाले अन्य समुदाय के युवक से 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया

By Prabhat Khabar News Desk | March 24, 2022 7:30 PM
feature

Agra News: ताजनगरी में एक अल्पसंख्यक समुदाय की युवती की शादी दूसरे समुदाय के युवक से कर दी गई. इस शादी में युवक के परिजनों के साथ विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों कार्यकर्ता भी शामिल हुए. प्रेमी जोड़े का यह मामला कई दिनों से विचाराधीन चल रहा था. बुधवार को कोर्ट में मजिस्ट्रेट के सामने युवती के बयान हुए जिसके बाद युवती और युवक को पुलिस की सुरक्षा भी दी गई. फाउंड्री नगर क्षेत्र के एक मैरिज होम में विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों ने युवक और युवती की शादी करा दी.

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की रहने वाली युवती अल्पसंख्यक समुदाय से है. वहीं के रहने वाले अन्य समुदाय के युवक से 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती के परिजनों को जब इस बारे में जानकारी मिली तो उन्होंने इसका विरोध किया. जिसके बाद 4 दिन पहले युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने युवक और युवती दोनों को थाने पर बुलाया और बैठ कर बात की. जिसमें युवती ने अपने आपको बालिग बताया और अपनी मर्जी से युवक के साथ रहने की इच्छा जताई.

Also Read: Kanpur News: कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर बुजुर्गों और दिव्यांगों को तोहफा, बैटरी कार की सुविधा जल्द

थाना प्रभारी सत्यदेव शर्मा के अनुसार बुधवार को युवती के कोर्ट में मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराए गए. जिसके बाद मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार युवती को पुलिस सुरक्षा दी गई. युवती और युवक शाम को पुलिस सुरक्षा में फाउंड्री नगर क्षेत्र के एक मैरिज होम में पहुंचे. जहां पर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने युवक और युवती की शादी करा दी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version