Weather News: कानपुर में बारिश ने तोड़ा 21 साल का रिकार्ड, अगले 72 घंटे ऐसा रहेगा मौसम का हाल

Weather News: कानपुर में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून सक्रिय है. फिलहाल अभी अगले 48 से 72 घंटों तक यह सक्रियता बनी रहेगी. पहले 52 मिमी और अगले ही दिन 57.4 मिमी बारिश ने शहर की प्यास को काफी हद तक कम कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 6, 2022 2:38 PM
an image

Weather News: कानपुर में बारिश ने 21 वर्षों का रिकार्ड तोड़ दिया है. अगस्त महीने की शुरुआत से जिस तरह कानपुर में बारिश हो रही है, उसने एक नया ही रिकार्ड बनाया है. 3 व 4 अगस्तको हुई बारिश ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए है. 3 व 4 अगस्त 2003 को कानपुर में 49.8 मिमी बारिश हुई थी. इसके बाद वर्ष 2022 में 57.4 मिमी बारिश हुई. वर्ष 2004 में 07.0, 2008 में 0.8, 2010 में 11.5. 2014 में 21.2, 2019 में 27.8 और 2020 में 40 मिमी बारिश हुई.

कानपुर में 2001 से अब तक शेष वर्षों में वर्षा शून्य पर रही है. कानपुर में अगस्त की शुरुआत से ही मानसून सक्रिय है. फिलहाल अभी अगले 48 से 72 घंटों तक यह सक्रियता बनी रहेगी. पहले 52 मिमी और अगले ही दिन 57.4 मिमी बारिश ने शहर की प्यास को काफी हद तक कम कर दिया है.

Also Read: UP News: BSP सांसद अतुल राय को रेप केस में मिली बड़ी राहत, MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने दी जमानत

अगस्त का महीना बारिश के लिए रहा ठीक

बता दे कि वर्ष 2021 में अगस्त माह में 186 मिमी बारिश हुई है.वर्ष 2020 में 353.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई.पिछले 20 वर्षों में 2004 में सबसे कम 98 मिमी, 2006 में 34.7 मिमी, 2014 में 52.9 मिमी बारिश हुई थी. सबसे ज्यादा वर्षा 2008 में 320.4 मिमी, 2018 में 365.3 और 2020 में 353.2 मिमी वर्षा हुई थी.

72 घण्टे रहेगा मानसून सक्रिय

चंद्रशेखर आजाद क्रषि एव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि अगले 72 घंटों तक मानसून सक्रिय रहेगा. इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. टर्फ लाइन में विचलन हो रहा है लेकिन अभी भी इसका असर इस क्षेत्र में बना रहेगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version