Uttarkashi Tunnel Collapse: उत्तराखंड में सिलक्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों की काली अंधेरी रात खत्म हो गयी, जिंदगी का नया देखने के लिए सभी मजदूर सुरंग से बाहर आ गये हैं. रेस्क्यू टीम ने 17 दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार सुरंग से सभी मजदूरों को सकुशल निकाल लिया है. श्रमिकों को एक-एक करके 800 मिमी के पाइप के जरिए सुरंग से बाहर निकाला गया जिसे मलबे में ड्रिल करके डाला गया था. मजदूरों को निकाले जाने के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने सभी मजदूरों से मुलाकात की.
संबंधित खबर
और खबरें