Vande Bharat Train: वंदे भारत ट्रेन का रविवार को भी ट्रायल रन किया गया. ट्रेन पटना से चल कर रांची आयी तथा दोबारा वापस रांची से पटना लौट गई. इस ट्रेन का उद्घाटन 27 जून, 2023 को रांची स्टेशन से किया जाएगा तथा वंदे भारत ट्रेन आम लोगों के सवारी के लिए 28 जून से उपलब्ध होगी. रविवार को वंदे भारत ट्रेन पर बरकाकाना क्षेत्र में पथराव होने की अफवाह फैल गई. सोशल मीडिया पर भी यह खबर वायरल होने लगी, लेकिन पत्थरबाजी की खबर महज अफवाह थी. वायरल खबर में दिखाया गया कि वंदे भारत का एक शीशा चटका हुआ है. इस संबंध में रेलवे के सहायक सुरक्षा आयुक्त मनोज कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर कहा कि ट्रेन पर पथराव नहीं हुआ है. किसी और कारण से केवल एक शीशा चटका है. बरकाकाना के स्टेशन मैनेजर पीके गांगुली ने भी कहा कि वंदे भारत पर बरकाकाना क्षेत्र में पथराव होने की कोई सूचना नहीं है.
संबंधित खबर
और खबरें