Varanasi Chunav 2022: वाराणसी में शाम छह बजे तक 58.80 फीसदी मतदान, अरविंद राजभर पर जानलेवा हमला

Varanasi Vidhan Sabha Chunav 2022: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में आज वाराणसी की 8 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक हुआ. 2017 में यहां की 6 सीटें बीजेपी ने जीती थी.

By Prabhat Khabar News Desk | March 7, 2022 9:06 PM
feature

वाराणासी में अंतिम चरण के चल रहे विधानसभा निर्वाचन 2022 के लिए मतदान संपन्न हो चुका है. लोकतंत्र के इस पर्व की समाप्ति के बाद से सभी पोलिंग बूथों से पोलिंग पार्टियां पहाड़िया मंडी पहुचकर EVM जमा करवा रहीं हैं. वाराणसी की भी सभी आठों विधानसभा सीट पर मतदान खत्म हो गया है. ग्रामीण इलाकों की विधानसभाओं से पोलिंग पार्टियां पहड़िया मंडी पहुंचने लगी हैं. पोलिंग पार्टियां EVM जमा करवा रहीं हैं. पहाड़िया स्थित लाल बहादुर शास्त्री नवीन मंडी समिति स्थल पर इस समय सभी विधानसभा क्षेत्रों से पोलिंग पार्टियां मतदान संपन्न करवा के पहुंच रही हैं. यहाँ लगे कर्मी बूथ वाइज़ इनकी EVM मशीनें जमा करवा रहे हैं.

  • 384 पिण्डरा- 57.84%

  • 385 अजगरा- 61.82%

  • 386 शिवपुर- 63.48%

  • 387 रोहनिया- 60.34%

  • 388 वाराणसी उत्तरी- 56.82%

  • 389 वाराणसी दक्षिणी- 59.13%

  • 390 वाराणसी कैण्ट- 51.35%

  • 391 सेवापुरी- 61.72%

  • जनपद का कुल प्रतिशत- 58.80%

सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर के बेटे और शिवपुर विधानसभा से सपा-सुभासपा गठबंधन प्रत्याशी अरविंद राजभर ने अपने ऊपर जानलेवा हमला होने की बात कही है. अरविंद के अनुसार, वह अपनी विधानसभा के बूथों का निरीक्षण कर रहे थे. मुस्तफाबाद ग्रामसभा के बूथ पर पहुंचने पर सामंतवादी सोच के लोगों ने उनके गनर को भगा दिया. उनके ऊपर जानलेवा हमला करने का प्रयास किया. किसी तरह से वह जान बचा कर वहां से निकले हैं. अरविंद ने कहा कि सपा-सुभासपा गठबंधन को मिल रहे जनसमर्थन से विपक्षी बौखलाए हुए हैं और किसी भी स्तर पर जाकर कुछ भी गलत कर सकते हैं. वहीं, पुलिस का कहना है कि तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.

पहड़िया मण्डी में ईवीएम मशीनें व्यवस्थित रखने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी कौशल राज शर्मा ने निर्देश दिया.

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण में वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए. पांच बजे तक 52.79 फीसदी मत पड़े. अब प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला 10 मार्च को होगा.

सेवापुरी विधानसभा क्षेत्र के बीरभानपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने परिवार के साथ पूर्व राज्य मंत्री व सपा प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल ने मतदान किया.

  • 384 पिण्डरा- 53.4%

  • 385 अजगरा- 52.1%

  • 386 शिवपुर- 55.7%

  • 387 रोहनिया- 52.6%

  • 388 वाराणसी उत्तरी- 52.8%

  • 389 वाराणसी दक्षिणी- 53.2

  • 390 वाराणसी कैण्ट- 48.5%

  • 391 सेवापुरी- 55.3%

  • जनपद का कुल प्रतिशत- 52.79%

  • 384 पिण्डरा- 44.69%

  • 385 अजगर- 44.03%

  • 386 शिवपुर- 46.1%

  • 387 रोहनिया- 43.3%

  • 388 वाराणसी उत्तरी- 42.52%

  • 389 वाराणसी दक्षिणी- 43.63%

  • 390 वाराणसी कैण्ट- 40.7%

  • 391 सेवापुरी- 46.2%

  • जनपद का कुल प्रतिशत- 43.76%

वाराणसी की आठ सीटों पर मतदान जारी है. इसी कड़ी में डीसीपी काशी जोन व रामनगर प्रभारी निरीक्षक ने रामनगर मतदान स्थल का निरीक्षण किया.

स्वदेशी जागरण मंच से जुड़ी मातृ शक्ति ने एक ही ड्रेस कोड में वाराणसी कैंट और दक्षिणी विधानसभा में मतदान किया.

उत्तरी विधानसभा के सीनियर मतदाता डॉक्टर पीएन तिवारी ( 82) अपने बेटे और बहू के साथ सरस्वती विद्या मंदिर स्कूल में मतदान किया.

कागजों में मृत घोषित कर दिए गए संतोष मूरत सिंह ने मतदान किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मतदान प्रमाण है कि मैं जिंदा हूं.

  • 384 पिण्डरा- 34.2%

  • 385 अजगरा- 33.78%

  • 386 शिवपुर- 34.8%

  • 387 रोहनिया- 34.5%

  • 388 वाराणसी उत्तरी- 34.9%

  • 389 वाराणसी दक्षिणी- 32.2%

  • 390 वाराणसी कैण्ट- 29.6%

  • 391 सेवापुरी- 35%

  • जनपद का कुल प्रतिशत- 33.55%

वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा में महिला ने लगाया आरोप है कि मतदान कर्मी ने महिला को समझाने के बहाने खुद ही बटन दबा दिए. महिला सपा के सिंबल पर बटन दबाने से नाराज है.

रोहनिया के पूर्व बीजेपी विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह ने अपनी पत्नी व परिजनों के साथ मतदान किया. इस दौरान उनका परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे.

अजगरा विधानसभा के अनौरा गांव में बूथ संख्या 23 पर ईवीएम खराब हो गई है. ग्राम प्रधान दीपक चौहान ने बताया कि 10 मिनट से मतदान बंद है. सेक्टर मजिस्ट्रेट और नायब तहसीलदार को सूचना दे दी गई है. अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ईवीएम ठीक करायी जा रही है.

आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर राज्यमंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ पुलिस की झड़प हो गई. बाहरी फोर्स के द्वारा मंत्री को पहचानने से इनकार करने पर यह विवाद हुआ.

संकट मोचन मंदिर के महंत विश्वंभरनाथ मिश्र ने पोलिंग बूथ पर जाकर वोट डाला. इस दौरान उनकी पत्नी भी मौजूद रहीं.

दोनो पैर से दिव्यांग 43 वर्षीय दीपक पांडेय ने सेंट मेरिज कान्वेंट स्कूल स्थित बूथ में अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इस दौरान मिथिलेश ने उनका सहयोगी किया.

यूक्रेन से दो दिन पहले सुरक्षित वापस आयी कृतिका ने मतदान किया है. वह कैंट विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली है. कृतिका की मां ने भारत सरकार का शुक्रिया किया है.

यूपी विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण के मतदान में वाराणसी में वोटिंग की जा रही है. सुबह से ही काशीवासियों में काफी उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है. वाराणसी कैंट विधानसभा मतदान केंद्र पर पद्म विभूषण शास्त्रीय संगीतकार पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसके साथ ही पंडित छन्नूलाल मिश्र ने अपने अंदाज में लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया.

वाराणसी में 11 बजे तक विधानसभावार मतदान प्रतिशत…

  1. 384 पिण्डरा- 22.2%

  2. 385 अजगरा – 23.5%

  3. 386 शिवपुर – 21.9%

  4. 387 रोहनिया – 21.9%

  5. 388 वाराणसी उत्तरी – 21.21%

  6. 389 वाराणसी दक्षिणी – 17.36%

  7. 390 वाराणसी कैण्ट – 18.5%

  8. 391 सेवापुरी – 23.06%

    जनपद का कुल प्रतिशत – 21.19 %

वाराणसी में मतदान को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह दिखायी दे रहा है. सनबीम स्कूल, वरुणा में मतदान केंद्र पर मतदान का प्रयोग करने बुज़ुर्ग महिला की पुलिकर्मियों ने मदद की.

छावनी क्षेत्र स्थित स्कूल में पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने लाइन में लग कर वोट डाला. फिर सेल्फी भी ली और ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की.

पिंडरा से कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने पोलिंग बूथ पर पहुंचकर वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा, पहले मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारें देखी जाती थीं. प्रशासन ने उचित व्यवस्था नहीं की है. लोग धूप में खड़े होने को मजबूर हैं. उत्साहित दिख रहे हैं, हमें बहुमत मिलेगा.

आज वाराणसी में अंतिम चरण का चुनाव हो रहा है. ऐसे में शहर उत्तरी के जोनल मजिस्ट्रेट व एडीएम सिटी गुलाबचंद सभी बूथों पर निरीक्षण किए निरीक्षण करते हुए उन्होंने बताया कि जहां-जहां ईवीएम मशीन में दिक्कतें आ रही हैं. वहां हमारे कर्मचारी लगे हैं और जल्द से जल्द निस्तारण कराकर शुरू कराया जा रहा है.

सपा ने आरोप लगाया है कि वाराणसी शहर उत्तरी 388 विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के नाम वाली पर्ची लेकर मतदाता बूथ के अंदर जा रहे हैं.

वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों का 9 बजे तक मतदान प्रतिशत

  • 384 पिण्डरा- 9.15%

  • 385 अजगरा- 9.5%

  • 386 शिवपुर- 10.82%

  • 387 रोहनिया- 8.85%

  • 388 वाराणसी उत्तरी- 8.45%

  • 389 वाराणसी दक्षिणी- 7.12%

  • 390 वाराणसी कैण्ट- 7.5%

  • 391 सेवापुरी- 10.08%

  • जनपद का कुल प्रतिशत- 8.93%

कैंट विधानसभा से सपा प्रत्याशी पूजा यादव ने महमूरगंज प्राथमिक विद्यालय पर बने पोलिंग बूथ जाकर मतदान किया.

सपा का आरोप है कि वाराणसी जिले की दक्षिण विधानसभा 389 के बूथ संख्या 354 पर छोटी पर्ची मिल रही है और उससे वोट नहीं डालने दे रहे हैं.

पर्यटन राज्य मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी बाइक से पोलिंग बूथ पहुंचे और मतदान किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि हमने तो मतदान कर दिया और सभी लोगों से निवेदन है कि वह घर से निकलें. मतदान करें. लोकतंत्र का महापर्व है. यह एकमत प्रत्येक व्यक्ति का भारत के उत्तर प्रदेश के भाग्य का निर्माण करेगा. उनकी पीढ़ियों को सुरक्षित करेगा. अपने पीढ़ियों को सुरक्षित, संरक्षित और अच्छा भविष्य देने के लिए अच्छी सरकार बनाने के लिए सभी लोग अपने मतदान का प्रयोग करें, यह मेरा उत्तर प्रदेश वासियों से आग्रह है, निवेदन है योगी जी मोदी जी के मार्गदर्शन में उनके नेतृत्व में पिछली बार के ज्यादा मार्जिन से भारतीय जनता पार्टी जीतेगी.

वाराणसी जिले की रोहनिया विधानसभा 387 के बूथ संख्या 151 पर ईवीएम खराब हो गई है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

वाराणसी जिले की 385 अजगरा विधानसभा के बूथ संख्या 79, 84, 93 पर ईवीएम खराब हो गई है. सपा ने इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की है.

यूपी सरकार के राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने वाराणसी के गवर्नमेंट गर्ल्स इंटर कॉलेज, मलदहिया में वोट डाला. इस दौरान उन्होंने कहा कि बूथ संख्या 311 पर मतदान अधिकारी द्वारा लापरवाही के कारण ईवीएम से जुड़ा मुख्य बिजली स्विच बंद रहने के बाद मतदान में लगभग 40 मिनट की देरी हुई.

शिवपुर विधानसभा उमा पब्लिक स्कूल वीडीए कॉलोनी में बने बूथ 44 व 45 की ईवीएम मशीन खराब हो गई है. इससे मतदान बाधित है.

वाराणसी कैंट से बीजेपी प्रत्याशी सौरभ श्रीवास्तव ने मतदान किया है. उन्होंने अपनी माता के साथ पोलिंग बूथ पर जाकर मतदान किया.

वाराणसी जिले की अजगरा विधानसभा 385 के बूथ संख्या 84 पर ईवीएम खराब हो गई है. समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की है.

वाराणसी उत्तर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बीजेपी प्रत्याशी और योगी सरकार में राज्यमंत्री रवींद्र जायसवाल ने कहा कि हम वाराणसी में सभी सीटें जीतेंगे. इस विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 350 से ज्यादा सीटें मिलेंगी.

वाराणसी के कंदवा में एक युवक ने वोट डालते समय का फोटो फेसबुक पर शेयर किया है. इससे हड़कंप मच गया है.

वाराणसी पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश ने कहा है कि जनता निर्भीक और भयमुक्त होकर लोकतंत्र के पर्व में मतदान कर अपनी भागीदारी अवश्य सुनिश्चित करें. किसी भी तरह की गड़बड़ी करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी.

वाराणसी के 8 विधानसभा क्षेत्र के 1248 मतदान केंद्रों पर 3371 बूथ बनाये गये हैं. सुरक्षा की बात करें तो पीएसी सहित 40 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बलों की लगाई गई है. तीस लाख से ज्यादा वोटर 70 प्रत्याशियों के भाग्यविधाता बनेंगे.

विधानसभा क्षेत्र- कुल मतदाता

  1. पिंडरा – 3,72,639

  2. अजगरा – 3,72,512

  3. शिवपुर – 3,73,296

  4. रोहनिया – 4,07,917

  5. उत्तरी – 4,26,787

  6. दक्षिणी – 3,23,470

  7. कैंट – 4,58,925

  8. सेवापुरी – 3,45,294

वाराणसी की आठ विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों पर मतदाताओं का आना शुरू हो गया है.

Varanasi Vidhan Sabha Chunav 2022 LIVE: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण का मतदान आज है. इस चरण में वाराणसी की भी 8 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. मौजूदा समय में यहां की सभी छह सीटों पर भारतीय जनता पार्टी, जबकि एक- एक सीट पर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और अपना दल (सोनेलाल) का कब्जा है.

  1. पिंडरा

  2. अजगरा

  3. शिवपुर

  4. रोहनिया

  5. वाराणसी उत्तरी

  6. वाराणसी दक्षिणी

  7. वाराणसी कैंट

  8. सेवापुरी

पिंडरा विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के अवधेश सिंह विधायक हैं. उन्होंने 2017 में बसपा के बाबूलाल को 36,849 मतों से हराया. 2017 में यहां 59.67 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने डॉक्टर अवधेश सिंह, अपना दल (कमेरावादी) ने राजेश पटेल, बसपा ने बाबू लाल पटेल और कांग्रेस ने अजय राय को प्रत्याशी बनाया है.

अजगरा (सुरक्षित) विधानसभा सीट से सुभासपा के कैलाश विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के लालजी सोनकर को 21,349 मतों से हराया था. अजगरा में 2017 में 65.26 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने त्रिभुवन राम, सपा ने सुनील सोनकर, बसपा ने रघुनाथ चौधरी और कांग्रेस ने आशा देवी को प्रत्याशी बनाया है.

शिवपुर विधानसभा सीट से बीजेपी के अनिल राजभर विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के आनंद को 54,259 मतों से हराया. 2017 में यहां 66.77 प्रतिशत मतदान हुआ था. 2012 में यहां से बीजेपी के उदय लाल मौर्य विधायक बने. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने अनिल राजभर, सपा ने अरविंद राजभर, बसपा ने रवि मौर्य और कांग्रेस ने गिरीश दुबे को प्रत्याशी बनाया है.

रोहनिया विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के सुरेंद्र नारायण सिंह विधायक हैं. उन्होंने सपा के महेंद्र सिंह पटेल को 57, 553 मतों से हराया. रोहनिया में 2017 में 61.64 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने सुनील पटेल, सपा की सहयोगी अपना दल (कमेरावादी) ने अभय पटेल, बसपा ने अरुण सिंह पटेल और कांग्रेस ने राजेश्वर पटेल को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी उत्तर विधानसभा सीट से इस समय बीजेपी के रविंद्र जायसवाल विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के अब्दुल समद अंसारी को 45 हजार 502 मतों से हराया था. 2017 में यहां 59.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने रवींद्र जायसवाल, सपा ने अशफाक अहमद डब्ल्यू, बसपा ने श्याम प्रकाश और कांग्रेस ने गुलराना तब्बसुम को प्रत्याशी बनाया है.

वाराणसी दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी के डॉ. नीलकंठ तिवारी विधायक हैं. उन्होंने 2017 में कांग्रेस के राजेश मिश्रा को 17,226 मतों से हराया. 2017 में यहां 63.58 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में बीजेपी ने यहां से डॉ. नीलकंठ तिवारी, सपा ने किशन दीक्षित, बसपा ने दिनेश कसौधन और कांग्रेस ने मुदिता कपूर को प्रत्याशी बनाया है. यहां पर कुल 3,16,328 मतदाता हैं.

वाराणसी कैंट विधानसभा सीट से बीजेपी ने सौरभ कुमार श्रीवास्तव को टिकट दिया है. उन्होंने कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव को 61,326 मतों से हराया. 2017 में यहां 55.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार के चुनाव में यहां से बीजेपी ने सौरभ श्रीवास्तव, सपा ने पूजा यादव, बसपा ने कौशिक कुमार पांडेय और कांग्रेस ने राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है.

सेवापुरी विधानसभा सीट से बीजेपी की सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) के नील रतन विधायक हैं. उन्होंने 2017 में सपा के सुरेंद्र सिंह पटेल को 49,182 मतों से हराया था. यहां 2017 में 64.85 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार यहां से बीजेपी ने नीलरतन पटेल नीलू, सपा ने सुरेंद्र सिंह पटेल, बसपा ने अरविंद कुमार त्रिपाठी और कांग्रेस ने अंजू सिंह को प्रत्याशी बनाया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version