जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी में साले की हत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त की

वाराणसी में जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी में एक व्यक्ति ने साले की हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मार ली. अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.

By अनुज शर्मा | June 14, 2023 2:02 AM
feature

लखनऊ : ससुराल से पुराने जमीन व पैसों के विवाद में मिर्जापुर के 39 वर्षीय व्यक्ति ने लोहता थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह अपने साले की हत्या करने के बाद खुद को गोली मार ली.डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि लोहता थाना क्षेत्र के बखरिया गांव में दिनेश शर्मा उर्फ ​​पिंटू ने गोपालजी के आवास पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गया. लोहता क्षेत्र के बनकट गांव पहुंचने पर दिनेश ने अपनी लाइसेंसी 12 बोर की रिपीटर गन से खुद को गोली मार ली और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, डीसीपी ने कहा, गोपालजी को बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां उनकी भी मौत हो गई.

एक रिपीटर गन, 17 जिंदा कारतूस और खाली खोल बरामद

पुलिस ने बनकट से एक रिपीटर गन, 17 जिंदा कारतूस और खाली खोल बरामद किया, जहां दिनेश मृत पाया गया था.डीसीपी ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि कई साल पहले दिनेश की शादी गोपालजी की बहन से हुई थी. डीसीपी ने कहा कि दिनेश का अपने ससुराल वालों से पुराना जमीन और पैसे का विवाद था और इसी विवाद में उसका अपने ससुर राजेश से झगड़ा हो गया था.

विवाद की बातों पर चर्चा कर फायरिंग कर दी

ससुर राजेश से झगड़ा होने के बाद मंगलवार सुबह दिनेश अपनी रिपीटर गन लेकर मोटरसाइकिल से ससुराल पहुंचा था। विवाद की बातों पर चर्चा करते हुए दिनेश राजेश से झगड़ने लगा और गोपालजी ने बीच-बचाव कर मामले को शांत करने का प्रयास किया. हालांकि, दिनेश ने गोली चला दी जिसमें गोपालजी को कई गोलियां लगीं. अंधाधुंध फायरिंग से बखरिया गांव में दहशत फैल गई और ग्रामीण राजेश के ठिकाने की ओर दौड़ पड़े. हालांकि, इससे पहले कि ग्रामीण वहां पहुंचते, दिनेश मौके से फरार हो गया. राजेश के परिजन और ग्रामीण तुरंत गोपालजी को ट्रॉमा सेंटर ले गए.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version