हाउस टैक्स जमा न करने पर वाराणसी नगर निगम कर रहा कुर्की, पांचों जोन के बकाएदारों में मचा हड़कंप

कुल 38 बकायेदारों द्वारा कुल 21.08 लाख रुपए जमा किया गया. जोनल अधिकारी दशाश्वमेध रामेश्वर दयाल द्वारा दालमंडी स्थित भवन जिनमें 16 दुकानें और कटरा है के उपर कई वर्षो का गृहकर बकाया है, जिसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है. समाचार मिलने तक 5 दुकानों को सीज कर दिया गया है, कार्यवाही अभी जारी है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 29, 2022 9:33 AM
feature

Varanasi News: वाराणसी नगर निगम द्वारा नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर गृहकर बकायेदारों के खिलाफ कुर्की अभियान चलाया जा रहा है. इसके प्रथम दिन ही कार्रवाई शुरू करते ही 38 भवन स्वामियों द्वारा तत्काल मौके पर गृहकर जमा किया गया.

5 दुकानों को सीज कर दिया गया

नगर आयुक्त के निर्देश पर प्रवर्तन दल के जवानों की टीम के साथ नगर निगम के अधिकारियों द्वारा सभी पांचों जोन में गृहकर के बकायेदारों के घरों पर कुर्की के लिये पहुंची. कुर्की की कार्रवाई प्रारम्भ होते ही आदमपुर जोन में 11 बकायेदारों द्वारा 4.33 लाख रुपए, भेलूपुर जोन में 9 बकायेदारों द्वारा 1.50 लाख रुपए, दशाश्वमेध जोन में 3 बकायेदारों द्वारा 6.19 लाख रुपए, कोतवाली जोन में 4 बकायेदारों द्वारा 2.82 लाख रुपए तथा वरूणापार जोन में 11 बकायेदारों द्वारा 6.24 लाख रुपए जमा किया गया. इस प्रकार कुल 38 बकायेदारों द्वारा कुल 21.08 लाख रुपए जमा किया गया. जोनल अधिकारी दशाश्वमेध रामेश्वर दयाल द्वारा दालमंडी स्थित भवन जिनमें 16 दुकानें और कटरा है के उपर कई वर्षो का गृहकर बकाया है, जिसे सीज करने की कार्यवाही की जा रही है. समाचार मिलने तक 5 दुकानों को सीज कर दिया गया है, कार्यवाही अभी जारी है.

गृहकर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा

नगर आयुक्त प्रणय सिंह ने नगर के भवन स्वामियों से अपील की गयी है कि वेे क्षेत्रीय कर निरीक्षक के माध्यम से या नगर निगम जोनल कार्यालय या मुख्यालय स्थित टैक्स कलेक्शन सेन्टर पर जाकर अपने भवन का गृहकर जमा करें जिससे लगने वाले ब्याज या उत्पीड़न कुर्की की कार्यवाही से बचा जा सके. नगर निगम, वाराणसी द्वारा भवन स्वामियों को गृहकर जमा करने की ऑनलाइन सुविधा प्रदान की गयी है. कोई भी भवन स्वामी अपने भवन का गृहकर नगर निगम, वाराणसी के वेबसाइट डब्लूडब्लूडब्लू.एनएनवीएनएस.ओआरजी के माध्यम से अपने भवन का गृहकर आनलाइन जमा कर सकते हैं.

रिपोर्ट : विपिन सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version