Varanasi News: आरोपी को गिरफ्तार करने गए फैंटम दस्ते पर पथराव, बीएचयू चौकी इंचार्ज का टूटा हाथ
चौकी इंचार्ज की तहरीर पर लंका थाने में विपिन सोनकर समेत एक अज्ञात के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. दबिश पर गए फैंटम दस्ता के साथ अन्य पुलिस वालों को भी मामूली चोटें आई है.
By Prabhat Khabar News Desk | October 16, 2021 12:10 PM
Varanasi News: वाराणसी के लंका के भगवानपुर में दबिश देने पहुंची पुलिस पर आरोपी के परिजनों ने पत्थरबाजी कर दी. इसमें बीएचयू चौकी इंचार्ज दीपक कुमार का दाहिना हाथ टूट गया. वहीं, आरोपी भाग निकले. चौकी इंचार्ज की तहरीर पर लंका थाने में विपिन सोनकर समेत एक अज्ञात के लिए प्राथमिकी दर्ज की गई है. दबिश पर गए फैंटम दस्ता के साथ अन्य पुलिस वालों को भी मामूली चोटें आई है.
बीएचयू चौकी प्रभारी दीपक कुमार को शुक्रवार की देर रात साढ़े 12 बजे नानक यादव नामक व्यक्ति ने नामजाद और कुछ अज्ञात के विरुद्ध लूट, गाली-गलौज करने की सूचना दी. त्योहार पर शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए चौकी प्रभारी फोर्स के साथ प्रतिपक्षी विपिन सोनकर के घर पहुंचे. जहां परिजनों को घटना से अवगत करवाया गया. वो मानने को तैयार नहीं हुए. इसी दौरान पुलिस पर पथराव किया गया.
दारोगा दीपक कुमार की तहरीर में जिक्र है विपिन सोनकर की घर की महिलाएं-पुरुष, आरोपी के माता-पिता, सगे भाई-बहन, चाचा-चाची और पुत्रियों ने विरोध करते हुए गाली दी. जिसके बाद थाने से पुरुष-महिला फोर्स को बुलाया गया. समझाने-बुझाने के बावजूद भी विपिन सोनकर के परिजन ईट-पत्थर लेकर पत्थरबाजी करने लगे. इस घटना को लेकर चौकी प्रभारी की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत हुआ है.