ओटीटी डेब्यू करेंगे वरुण धवन
इन दिनों कई बड़े एक्टर्स ओटीटी की दुनिया में कदम रख रहे है. इस लिस्ट में एक्टर वरुण धवन का भी नाम जुड़ने वाला है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरुण, प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन के अमेरिकी स्पाई सीरीज सिटाडेल के हिंदी वर्जन में नजर आ सकते है. हालांकि इसपर और कुछ ज्यादा जानकारी नहीं आई है.
वरुण धवन ने कही ये बात
हाल ही में वरुण धवन ने अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर कहा, मुझे यह (प्लेटफॉर्म) पसंद है. कुछ बड़ा और दिलचस्प आ रहा है. लेकिन यह इस साल रिलीज नहीं होगी. मैं इसके लिए उत्साहित हूं. बता दें कि प्रियंका चोपड़ा सिटाडेल से जुड़ी जानकारी और शूटिंग की तसवीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है.
Also Read: RRR BO Collection Day 5: राम चरण की फिल्म ने 5वें दिन ही पार किया 100 करोड़ का आंकड़ा, देखें पूरी कमाई
आईफा अवॉर्ड्स 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस
पिछले दिनों वरुण धवन आईफा अवॉर्ड्स 2022 प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आए थे. इसमें सलमान खान, अनन्या पांडे और मनीष पॉल के साथ दिखे थे. इसके कई वीडियोज और तसवीरें सामने आई थी. बता दें कि इस बार आईफा अवॉर्ड्स 2022 अबू धाबी में होगा. ये आईफा का 22वां एडिशन होने वाला है.
वरुण की फिल्में
फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन फिल्म जुग-जुग जियो और कॉमेडी-हॉरर मूवी भेड़िया को लेकर चर्चा में हैं. भेड़िया फिल्म अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और दिनेश विजान द्वारा निर्मित एक आगामी भारतीय भाषा की कॉमेडी हॉरर फिल्म है. फिल्म में वरुण और कृति सेनन हैं.